कवर्धा. जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के अध्यक्ष नींलु चंद्रवंशी ने प्रेसवार्ता कर कहा कि कवर्धा में हुए झण्डा विवाद के बाद जन-जीवन सामान्य हो रहा है. सभी लोग दीपावली जैसे प्रमुख त्योहार की तैयारियों में जुटे हुए है, बाजार में रौनक भी नजर आ रही है. लेकिन प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही भाजपा के नेताओं के दौरे थम नहीं रहे है.
29 अक्टूबर को भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुवदेव साय, अपने साथ सांसद संतोष पाण्डेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय सहित अन्य नेताओं को लेकर कवर्धा पहुंचे थे. भाजपा नेताओं ने प्रेस कान्फ्रेंस लेकर कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाने से भी परहेज नहीं किया.
इसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा को कवर्धा में अशांति फैलाने के लिए जिम्मेदार बताया और भाजपा नेताओं पर जोरदार प्रहार किया है. कबीरधाम जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी ने आज प्रेस कान्फ्रेंस लेकर भाजपा से कई सवाल पूछे. उन्होंने कहां कि कवर्धा एक शांत शहर है जिसे भाजपा अशांत करना चाहती है.
कबीरधाम जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलकंठ चन्द्रवंशी (नीलू) ने कहां कि छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय भाजपा के अन्य नेताओं के साथ कवर्धा पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने शांति की अपील क्यों नहीं की.
नीलू ने यह भी कहां कि भाजपा के नेता शांति की अपील नहीं करते है. इसका कारण यह है कि कवर्धा में हुए विवाद के लिए पूरी तरह से भाजपा ही जिम्मेदार है. दो लोंगों के आपसी विवाद को भाजपा ने अपने राजनैतिक लाभ के लिए सांप्रदायिक रंग दिया. कवर्धा और कबीरधाम जिले के बाहर से असामाजिक तत्वों को कवर्धा लाकर हिंसा फैलाई, माहौल को अशांत किया.
झण्डा सह सम्मान यथा स्थान पर लगवाया मंत्री अकबर ने
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलू चंन्द्रवंशी ने कहां कि झण्डा विवाद में जो झण्डा निकाला गया था, उसे स्थानीय विधायक व प्रदेश के मंत्री मोहम्मद अबकर ने यथा स्थान पर सह सम्मान वापस लगवाया. झण्डा विवाद के सभी आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए, इसके बाद किसी प्रकार कोई विवाद शेष नहीं रह गया था. इसके बावजूद भाजपा ने माहौल को अशांत करने का हर तरह से प्रयास किया. नीलू ने बताया कि झण्डा विवाद के सभी आरोपी जमानत पा चुके है, साथ ही वे जेल से भी रिहा हो चुके है, झण्डा विवाद का कोई भी आरोपी जेल में नहीं है.
नीलू चन्द्रवंशी ने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंद कुमार साय 29 अक्टूबर को जेल में जिन दो आरोपियों से मिलने गए थे, उनकी झण्डा विवाद मामले में जमानत हो चुकी है. वे दोनों आरोपी अनुसूचित जाति के शासकीय अधिकारी को उनके कार्यालय में घुसकर धमकाने के आरोप में जेल में है. इससे यह स्पष्ठ हो जाता है कि अनुसूचित जाति -जनजाति के प्रति पूरी भाजपा की सोच व भावना किस तरह की है. प्रदेश भाजपा का मुख्य अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के एक जिम्मेदार शासकीय अधिकारी को प्रताड़ित करने के आरोपियों को महिमा मंडित करने जेल में जाकर आखिर क्या संदेश देना चाहता है. प्रदेश के गरीब, मजदूर, किसान, अनुसूचित जाति-जनजाति के प्रति भाजपा का रवैया भेदभाव वाला रहता है.
सांसद की सक्रियता शून्य, क्षेत्र के लोगों को पहचानते तक नहीं
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलू चन्द्रवंशी ने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पाण्डेय द्वारा कहीं गई बातों का भी जवाब दिया है. 25 अक्टूबर को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के अभूतपूर्व स्वागत को लेकर सांसद पाण्डेय ने कहां था कि भीड़ बाहरी थी. नीलू चन्द्रवंशी ने कहां कि अब तक सांसद की सक्रियता शून्य रही है. इस कारण सांसद पाण्डेय अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को जानते तक नहीं है. क्षेत्र के लोग भी सांसद से कोई आपेक्षा इसलिए नहीं रखते है कि सांसद का अपनी जिम्मेदारी से कोई लेना-देना नहीं है.
मंत्री मोहम्मद अकबर के आगमन पर भीड़ स्वस्फुर्त उमड़ पड़ी थी. स्वागत के लिए भीड़ 400 से ज्यादा चार पहिया वाहनों में आई थी, इन वाहनों के नम्बर से यह स्पष्ठ हो जाता है कि पूरी भीड़ कवर्धा व कबीरधाम जिले की थी. सांसद पाण्डेय को यह सब नजर नहीं आता क्योंकि वे रचनात्मक कार्यों के बजाय विवाद पैदा करने वाले विषयों में उलझे रहते है.
प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी सहित जिला उपाध्यक्ष ईश्वर शरण वैष्णव प्रवक्ता राजकुमार तिवारी जिला मीडिया प्रभारी दुखहरण सिंह ठाकुर कृष्णा कुमार नामदेव जिला महामन्त्री संतोष भारद्वाज रमाकांत शुक्ला कृष्णा साहू जिला सचिव जलेश्वर राजपूत गोपाल चंद्रवंशी जितेंद्र मानिकपुरी मनीष चंद्रवंशी परमेश्वर मानिकपुरी सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे.