प्रदीप गुप्ता,कवर्धा। कवर्धा पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने रेंगाखार थाने का घेराव कर दिया है. विवाद बढ़ने के बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर पुलिस पर पथराव किया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. तनाव की स्थिति को देखते हुए थाने के बाहर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए है.

इस मामले में एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि सप्ताह भर पहले अवैध रेत खनन करने वाले दो ट्रकों को पकड़ा गया था. इस कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति भाग निकला था. जिसे पकड़ने गई टीम की ग्रामीणों के साथ बहस हो गई थी. इस मामले ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

जिसके बाद मामले को संज्ञान लेते हुए एक प्रधान आरक्षक संजय सागर को लाइन अटैच किया गया था. पूरे मामले को जांच भी की जा रही है. आज इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. कुछ लोगों ने थाने में पथराव किया है, लेकिन अभी स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि पथराव में कुछ पुलिस वालों को चोट आई है. उन्हें मुलायजा के लिए भेजा गया है. अभी इस मामले में किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ है.

https://youtu.be/YFcHVgzz8QQ