कबीरधाम. एएसपी मनीषा ठाकुर के नेतृत्व में उनकी टीम लगातार सट्टेबाजों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस ने रामनगर से IPL मैच में सट्टा लगाने वाले 6 लोगो को रंगे हाथों पकड़ा है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 28 हजार रुपये कैश समेत एक लैपटॉप, एक टैबलेट, टीवी, 47 मोबाइल और 4 बाइक जब्त किया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी कवर्धा शहर के रहने वाले हैं.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के कुछ असामाजिक तत्व IPL मैच में मोबाइल पर सट्टा लिखकर अवैध धन अर्जित कर रहे हैं. साथ ही आम जनों को भी सट्टा लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी गणों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी ने विशेष टीम को मौके पर रवाना किया.

कानून से सौदेबाजी ! लेनदेन कर आरोपियों को छोड़ने का आरोप, एक महीने से एसपी ऑफिस में धुल खा रही है जांच रिपोर्ट …

घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा

पुलिस ने रामनगर स्थित मकान की घेराबंदी कर आरोपी हर्ष खुराना, रवि सोनी, राहुल आहूजा, गौरव, फैयाज खान, हितेश, को पकड़ा. यहां पुलिस ने पाया कि सभी आरोपी टीमों पर दांव लगा रहे थे. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से कुल 5 लाख 85 हजार रुपये का सामान जब्त किया है. आगे की कार्रवाई जारी है.