संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. मुंगेली जिले की लालपुर पुलिस थाने में एक शराब माफिया के खिलाफ हुई कार्रवाई सवालों के घेरे में है. पुलिस पर लेनदेन कर आरोपियों को छोड़ने का आरोप है. सूत्रों की मानें तो इस घटना के पूरे सबूत थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज में मौजूद है. ये मामला उजागर होने के बाद लोरमी एसडीओपी माधुरी धिरही ने शिकायत की जांच की. जानकारी के मुताबिक इसकी जांच रिपोर्ट मुंगेली एसपी कार्यालय में एक महीने पहले ही जमा कर दी गई है. लेकिन इसके बावजूद एसपी कार्यालय की ओर से जांच के बाद कार्रवाई तो दूर प्रतिवेदन तक नहीं पढ़ा गया है.

अब इस मामले में जब महीने भर पहले जांच प्रतिवेदन सौंप दिया गया है, तो जवाबदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं करना संदेह पैदा करता है.

जब्त की गई शराब

CG News: पुलिस ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप, कार्रवाई में बताया कुछ और; इतने में डील का लगा है आरोप

रास्ते पर ही आरोपियों को छोड़ने का आरोप

दरअसल बीते 13 फरवरी को लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंतेली गांव के मंडी के पास चार आरोपियों को लालपुर पुलिस ने पकड़ा था. ये आरोपी दो बाइक पर पांच पेटी से ज्यादा शराब के साथ रंगे हाथों पकड़े गए थे. जिनमें दो आरोपियों को थाना लाया गया. इसके अलावा दो अन्य आरोपियों को रास्ते से ही छोड़ने का आरोप है. इस पर भी थाने में दो आरोपियों में से एक और आरोपी को थाने से छोड़ने का आरोप है.

पकड़े गए आरोपी

चार में से एक ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

इसका मतलब पकड़े गए चार आरोपियों में से केवल एक आरोपी के खिलाफ ही मामला दर्ज किया गया. पूरे मामले में कोयलारी निवासी सुरेश साहू ने लालपुर पुलिस स्टाफ पर 63 हजार रुपये का लेनदेन करके तीन आरोपियों को छोड़ने समेत शराब की मात्रा घटाकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. अब इस मामले में पिछले एक महीने से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद भी एसपी अब तक प्रतिवेदन देखकर ही कुछ कहने की बात कह रहे हैं.