प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। जिले की लोहारा थाना पुलिस ने चांदी की बड़ी तस्करी का खुलासा किया है। मुखबिर की सूचना पर बीती रात पुलिस ने एक कार को रोका और उसमें रखे दर्जनभर से ज्यादा बैगों से ढाई क्विंटल चांदी बरामद की। इस चांदी की कीमत बाजार में करीब 2.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चंदन जैन और कार चालक (दुर्ग निवासी) शामिल हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों बिना किसी वैध दस्तावेज़ के चांदी की खेप लेकर कवर्धा की ओर आ रहे थे और इसे अवैध रूप से बेचने की योजना बना रहे थे।

गाड़ी और चांदी दोनों अब पुलिस के कब्जे में हैं। पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह चांदी कहां से आई और इसे कहां बेचा जाना था। लोहारा थाना क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H