रायपुर। कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के रहवासियों को वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर 25 युवाओं को पार्टी में प्रवेश कराया. पार्टी में प्रवेश करने वाले पुरुषों के साथ करीबन 70 महिलाएं भी आईं थी, लेकिन उन पर गृह कार्य की जिम्मेदारी को समझाते हुए पार्टी में प्रवेश नहीं करने की सलाह दी गई. इसके साथ ही कांग्रेस का गमछा भेंटकर महिलाओं को सम्मानित किया गया.

इस दौरान कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के गांवों के जिन लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:-
गोप पटेल, संतोष मेरावी, जागृत पटेल, बजरहा पटेल, खेलूराम पटेल, जयकरण मिर्चे, रमन चतुर्वेदी, हेमचंद जांगड़े, सुरेश साहू, हंसराज चतुर्वेदी, रामकुमार तिलोक, धनवा मात्रे, लोकचंद पटेल, गिरधर, लोकचंद पटेल धन्नु, खेलन पटेल, ओरी लाल पटेल, कृपा राम पटेल, नूलम राम पटेल, सुरज श्रीवास, रामअवतार झारिया, रामप्रसाद पटेल, गौकरण रात्रे, नरेश टंडन, नरेंद्र चतुर्वेदी, चंद्रिका रात्रे (पूर्व सरपंच) शामिल हैं। इन लोगों के कांग्रेस प्रवेश के दौरान विशेष रूप से रामचरण पटेल, अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस कमेटी, सहसपुर लोहारा, चोवा साहू एवं नीलकंठ साहू शामिल थे.