नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का 12वां सीजन जारी है. बुधवार को हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के साथ उत्तर प्रदेश के रायबरेली की रहने वाली कंटेस्टेंट फरहत नाज बैठी थी. फरहत ने 9वें सवाल (1 लाख 60 हजार) से खेल की शुरुआत की और काफी तेजी से उन्होंने खेल को आगे बढ़ाया. फरहत ने शानदार गेम खेलते हुए अमिताभ बच्चन को खूब इंप्रेस भी किया. अमिताभ उनके फटाफट जवाब देने के अंदाज से काफी खुश हुए. लेकिन एक समय ऐसा आया जब फरहत ने 5वीं लाइफ लाइन की डिंमाड कर दी. क्योंकि 25 लाख के सवाल तक पहुंचते-पहुंचते फरहत अपनी सभी लाइफलाइन गवां चुकी थीं. उन्हें 50 लाख के सवाल का सामना करना पड़ा और फरहत ने गेम क्विट कर दिया.

ये था 50 लाख का सवाल

केबीसी में फरहत नाज से 50 लाख रुपए के लिए सवाल पूछा गया कि… 1857 के विद्रोह के दौरान लखनऊ का नेतृत्व करने वाली बेगम हजरत महल का वास्तविक नाम क्या था ? A. बीबी मुबारिका, B. मेहर-उन-निसा, C. सिकंदर जहां, D. मुहम्मदी खानुम. इस सवाल के जवाब पर फरहत आश्वस्त नहीं थीं. लिहाजा उन्होंने क्विट करने का फैसला किया. खेल छोड़ने से पहले उन्होंने ऑप्शन ए चुना था, लेकिन सवाल का सही जवाब ऑप्शन डी यानी मुहम्मदी खानुम है.

केबीसी में पूछे गए अन्य सवाल

  • डबल्स में विश्व की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी बनने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन हैं ?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- सान्या मिर्जा
  • विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है ?
    इस सवाल पर फरहत अटक गईं और फ्लिप द क्वेश्चन लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का सही जवाब बताया- ग्रीनलैंड
  • वहीं लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वो ये है- जबल अल नूर पर्वत पर स्थित उस गुफा का नाम बताएये, जहां पैगंबर मोहम्मद के सामने पहली बार पवित्र कुरान अवरित हुआ यानी उतरा ?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- हिरा
  • कन्नौज, जिसे कान्यकुब्ज के नाम से भी जाना था वो किस महान सम्राट की राजधानी थी.
    इस सवाल का सही जवाब दिया- राजा हर्षवर्धन
  • माता और पुत्री की इनमें से कौन सी जोड़ी भारत में राज्यपाल पद पर आसीन रही हैं?
    इस सवाल पर फरहत अटक गईं और आस्क दी एक्सपर्ट लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद उन्हें सही जवाब मिला- सरोजनी और पद्मजा नायडू
  • इनमें से कौन सा देश जुलाई 2020 में मंगल ग्रह के लिए पहला अंतरिक्ष मिशन लॉन्च करने वाला पहला देश बन गया?
    इस सवाल का सही जवाब दिया- संयुक्त अरब अमीरात