नई दिल्ली– लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन में कई बदलाव किए जा रहे हैं. बुधवार को अशोक गहलोत की जगह केसी वेणुगोपाल को महासचिव इंचार्ज संगठन बनाया गया है. पार्टी में अब जो भी नियुक्तियां होंगी, उसमें केसी वेणुगोपाल राव के हस्ताक्षर होंगे. अशोक गहलोत अभी राजस्थान के मुख्यमंत्री है, इस वजह से यह नियुक्ति की गई है.
वेणुगोपाल संगठन महासचिव का दायित्व संभालने के साथ ही कर्नाटक के प्रभारी महासचिव बने रहेंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुलाम नबी आजाद को हरियाणा का प्रभार दिया है. आजाद इससे पहले उत्तर प्रदेश के प्रभारी थे. वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा को महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी बनाया गया. ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी उत्तर प्रदेश पश्चिम का प्रभार सौंपा गया है.