Kedar Jadhav Retirement : केदार जाधव टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के अच्छे दोस्त भी हैं. यह ऑलराउंडर धोनी की कप्तानी में भारत के लिए खेला. आईपीएल में CSK का हिस्सा भी रहा.
इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है. इस बीच टीम इंडिया के स्टार फिनिशर रहे केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास से लिया है. 3 जून 2024 को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है. केदार जाधव ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए खेला, वे 2019 वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे, आईपीएल में वो धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा भी रहे हैं.
केदार जाधव ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से ही वो बाहर चल रहे थे और 4 साल बाद अब संन्यास का ऐलान कर दिया है. जाधव ने ट्विटर पर अपने संन्यास की पुष्टि की और अपने पूरे करियर के दौरान समर्थन और प्यार के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है.
दोपहर 3 बजे के बाद मुझे रिटायर समझें (Kedar Jadhav Retirement)
केदार जाधव ने लिखा कि ‘मेरे पूरे करियर में आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद, दोपहर 3 बजे के बाद मुझे क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर समझें.
केदार जाधव का क्रिकेट करियर (Kedar Jadhav Retirement)
केदार जाधव एक ऑलराउंडर थे. जिन्होंने साल 2014 से 2020 के बीच भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. वनमें उन्होंने 42.05 की औसत और 101.6 की स्ट्राइक रेट से 1389 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 6 फिफ्टी शामिल हैं. टी20 के 9 मैचों में 123.23 की स्ट्राइक-रेट से केवल 122 रन बनाए थे.
साल 2023 में आखिरी बार IPL खेला
केदार जाधव आईपीएल में भी अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे. उन्होंने आखिरी बार IPL 2023 के दूसरे हाफ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए IPL खेला था. ये वही सीजन था जब जाधव मराठी कमेंट्री भी कर रहे थे. वे आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स, सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. केदार जाधव ने आईपीएल करियर में कुल 95 मैच खेले और 123.14 के स्ट्राइक रेट से 1208 रन बनाए, जिसमें उनके नाम चार फिफ्टी शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक