मेकअप के बिना पार्टी, फंक्शन या त्योहार अधूरा है. Makeup से Face सुंदर लगता है और Confidence भी आता है. Makeup Kit में आपको बहुत सारा Product रखने की जरूरत नहीं है. बस ये 10 आइटम रख कर भी आप Perfact मेकअप कर सकती हैं और किसी सामान के लिS इधर उधर भागने या किसी से मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. Also Read – अपने बेटों का नाम सुनकर ही प्रसन्न हो जाती है मां लक्ष्मी, इस दिवाली आकस्मिक धन पाने के लिए जरूर लें मां के पुत्रों का नाम …

प्राइमर

Makeup शुरू करने के लिए सबसे पहले Face पर प्राइमर लगाना मस्ट है. एक अच्छे ब्रांड का मॉइश्चराइज्ड प्राइमर अपनी किट में रखें. अगर आपके पास प्राइमर नहीं है, तो जरूर खरीदें क्योंकि इसको लगाने के बाद ही फाउंडेशन की अच्छी फिनिशिंग आती है.

फाउंडेशन

अच्छे मेकअप का बेस है एक अच्छा फाउंडेशन ही है. बेकार क्वालिटी का फाउंडेशन आपका पूरा Look खराब कर देता है. अपनी स्किन टोन से मिलता एक अच्छे ब्रांड का मैट फिनिश फाउंडेशन जरूर किट में रखें. Also Read – पापा के बेहद करीब थीं वैशाली ठक्कर, शेयर करती थी एक खास बॉन्ड …

कॉम्पैक्ट

ये प्रोडक्ट फाउंडेशन के ऊपर लगाते हैं क्योंकि ये Makeup सेवर भी है. कई बार आपको मेकअप को टचअप देना है या जस्ट पसीना पोछना है तो कॉम्पैक्ट पाउडर बड़े काम का है.

लिपस्टिक

लिपस्टिक के बिना तो मेकअप पूरा हो ही नहीं सकता पर जरूरी नहीं है की आपकी कीट में बहुत सारे शेड हों. अच्छी क्वालिटी की 2 लिपस्टिक रखें. एक न्यूड शेड और एक डार्क रेड या मरून का शेड.

काजल

अगर आपको काजल पसंद है तो एक अच्छे ब्रांड का काजल रखें जो वाटरप्रूफ हो. इसके साथ शार्पनर भी हमेशा रखें.

आईलाइनर

मैट फिनिश का एक आईलाइनर भी मस्ट हैव ब्यूटी प्रोडक्ट है. आईलाइनर से आंखें सुंदर दिखती हैं.

आईशैडो

बहुत बड़े साइज की आईशैडो पैलेट रखने की जरूरत नहीं है. एक न्यूड शेड का एक आईशैडो पैलेट रखें. ये शेड एवरग्रीन होते हैं. इन शेड्स को हाईलाइटर, ब्लशर की तरह भी यूज कर सकते हैं.

मेकअप फिक्सर

अच्छा मेकअप करने में 1 घंटा लगाया और वो 2-3 घंटे में उतर गया तो सारी मेहनत खराब जाती है. इसलिए एक अच्छे ब्रांड का मेकअप फिक्सर भी किट में रखें और मेकअप के बाद Spray करें. Also Read – ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाई, बिग बॉस में भी आई थी नजर, 30 की उम्र में लगाया मौत को गले …

परफ्यूम

अगर आपको बहुत पसीना आता है तो किट में एक परफ्यूम जरूर रखें. बॉडी मिस्ट और परफ्यूम आपको फ्रेशनेस फील कराते हैं.

कॉम्ब एंड मिरर

मेकअप किट का एक बेसिक जरूरी सामान है छोटा मिरर और कॉम्ब. कई बार बालों को सेट करने के लिये कॉम्ब की जरूरत पड़ती है. हालांकि मिरर का काम अब फोन से चल जाता है, लेकिन अगर क्लीयर रिफलेक्शन देखना है तो एक मिरर भी किट में रखें.