मां लक्ष्मी धन-संपत्ति की देवी हैं, जो जीवन में सुख-सौभाग्य को बनाएं रखती हैं. माना जाता है कि अगर पैसों की परेशानी हो तो मां लक्ष्मी के 18 पुत्रों का नाम लेने से अचानक धन लाभ होता है. यह उपाय शुक्रवार से आजमाएं और मां लक्ष्मी की कृपा से अपनी समस्याओं से छुटकारा पाएं. Also Read – पापा के बेहद करीब थीं वैशाली ठक्कर, शेयर करती थी एक खास बॉन्ड …

ऋग्वेद में लक्ष्मी पुत्रों के नाम

ऋग्वेद में लक्ष्मी जी के 4 पुत्रों का नाम इस श्लोक में आया है. आनंद: कर्दम: श्रीदश्चिकलीत इति विश्रुता: -ऋषय: श्रिय: पुत्राश्व मयि श्रीर्देवी देवता-4/5/4/6

आकस्मिक धन पाने के लिए आपको लक्ष्मी जी के 18 वर्ग पुत्रों के नाम लेने होंगे. इसके बाद धन की व्यवस्था स्वयं लक्ष्मी जी आकर करती हैं.

कैसे मिलेगा आकस्मिक धन

अगर अचानक कारोबार में घाटा हो जाए, शेयर बाजार में पैसे डूब जायें, अच्छी भली नौकरी चली जाए या फिर कोई प्राकृतिक आपदा आ जाए, ऐसे में धन की आवश्यकता सबको पड़ सकती है. बस ऐसी ही परिस्थिति में, लक्ष्मी जी के 18 पुत्रों का नाम, शुक्रवार से जपना शुरू कर दें. Also Read – ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाई, बिग बॉस में भी आई थी नजर, 30 की उम्र में लगाया मौत को गले …

इस तरह हैं लक्ष्मी जी के धन दिलाने वाले 18 पुत्रों के नाम

देवसखाय नम:
चिक्लीताय नम:
आनन्दाय नम:
कर्दमाय नम:
श्रीप्रदाय नम:
जातवेदाय नम:
अनुरागाय नम:
सम्वादाय नम:
विजयाय नम:
वल्लभाय नम:
मदाय नम:
हर्षाय नम:
बलाय नम:
तेजसे नम:
दमकाय नम:
सलिलाय नम:
गुग्गुलाय नम:
कुरूण्टकाय नम:

मां तो मां है, फिर लक्ष्मी ही क्यों न हों, बेटों के नाम पुकारेंगे तो मां दौड़ी चली आएंगी.