रायपुर। आज से दो हजार के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. आज से लोग अपने दो हजार के नोट को बैंकों में जाकर बदलवा सकते हैं. आरबीआई ने 19 मई को 2000 के नोट को लेकर बड़ी घोषणा की थी. अगर आपके पास भी दो हजार रुपये के नोट उपलब्ध हैं, तो घबराने और टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, 2000 के नोट आप 30 सितंबर तक बैंकों में चेंज करवा सकते हैं या फिर अपने अकाउंट में जमा करवा सकते हैं.

एक साथ दो हजार रुपये के अधिकतम 10 नोट बदलने के लिए किसी फार्म या पहचान पत्र(आइडी) की आवश्यकता नहीं है। किसी भी बैंक शाखा में बदले जाएंगे या फिर बैंक खाता में उपभोक्ता जमा कर सकते हैं.

2000 रुपये के नोटों को अपने खाते जमा करने के लिए आरबीआइ ने कोई सीमा नहीं तय की है। इसके लिए अपने ग्राहक को जानो (KYC) के मानदंडों और अन्य लागू वैधानिक आवश्यकताओं को पूरा करना होगा.

2000 रुपये के नोटोें को बिना किसी प्रतिबंध बैंक खाते में जमा किया जा सकता है. जमा राशि निकालने पर भी प्रतिबंध नहीं है। 20 हजार रुपये मूल्य तक के नोट एक बार में किसी भी बैंक शाखा में बदले जा सकते हैं.

आप अपनी पास की किसी भी बैंक की शाखा में जाकर ये नोट बदल सकते हैं. सरकार ने इसे अभी चलन में भले ही बनाकर रखा है, लेकिन व्यापारी इससे लेनदेन करने में कतरा रहे हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि इन्हें बैंक से ही बदल लें.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें