देश के कई हिस्सों में मॉनसून दस्तक दे चुका है। बारिश से जहां कुछ लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है वहीं यह कुछ लोगों के लिए आफत भी बन गई है. बारिश के दिनों में सड़कों पर ड्राइविंग थोड़ा मुश्किल हो जाता है और ऐसे में लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है. जब तेज बारिश हो रही हो तो गाड़ी चलाने में बहुत सावधानी की जरूरत होती है. यहां हम आपको उन सावधानियों के बारे में बता रहे हैं, जो बारिश में सड़क दुर्घटना की स्थिति में बेहद जरूरी साबित हो सकती हैं.
मौसम के ठीक होने का करें इंतजार
बारिश के मौसम में अगर गाड़ी चलाने से बच सकते हैं, तो वे बेहतर ऑप्शन रहेगा. आप अपनी ट्रिप को कुछ समय के लिए रद्द कर सकते हैं. इस मौसम में विजबिलिटी कम हो जाती है, इसलिए मौसम के ठीक हो जाने के बाद सफर के लिए बाहर निकलना बेहतर रहता है.
लाइट्स का रखें ख्याल
मानसून का सीजन आ गया है और इस समय अगर आप एक कार के मालिक के मालिक हैं तो आपको जरूर इन बातों का ख्याल रखना चहिए. ऐसे सीजन में हेडलैम्प, इंडीकेटर्स और दूसरे इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स सभी वर्किंग हैं या नहीं ये आपको पहले ही देख लेना चाहिए वरना बीच रास्ते में आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा, टायर की गहराई की जांच करें और उन्हें तुरंत बदल दें.
दूरी बनाए रखें
बारिश के दौरान अपने से आगे वाली कार से निश्चित दूरी बनाकर रखें. गीली सड़को पर ब्रेक लगाना काफी मुश्किल होता है. इसलिए ये कोशिश करें कि आगे वाली कार से एक दूरी बनाकर रखें. ताकि जरूरत पड़ने पर आप इमरजेंसी ब्रेक लगा सकें.
विंडशील क्लियर रखें
बारिश के समय में विंडशील्ड वाइपर एक जरुरी चीज में से एक है. क्योंकि बारिश के दौरान बिना विंडशील्ड वाइपर काफी दिक्कत हो सकती है. ऐसे में घर से निकलने से पहले इसे अच्छे से चेक कर लें.
बैटरी का रखें खास ख्याल
मानसून के दौरान कार की बैटरी का खास ख्याल रखें. बारिश का पानी बैटरी के केमिकल में बदलाव ला देता है. जिससे आपको अचानक से दिक्कत हो सकती है.
गाड़ी में हैवी ब्रेक न लगाएं
बारिश के मौसम में हैवी ब्रेक लगाने से बचना चाहिए. गाड़ी चलाते समय धीरे-धीरे गाड़ी चलानी चाहिए. तेज स्पीड में गाड़ी चलाने से अचानक किसी चीज के सामने आ जाने पर त्वरित ब्रेक लगाने की जरूरत होती है, जिससे गाड़ी स्लिप भी हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक