जिन घरों में छोटे बच्चे होते हैं वहां किसी भी काम करना हो, कोई नया समान रखना तो उस से पहले ये जरूर ध्यान देना पड़ता है, कि उस से बच्चे को कोई नुकसान तो नही होगा. क्योंकि बच्चों की आदत होती है सब चीज को पहले मुँह में डालने की.

अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे है, तो आपको कई चीजों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. कई बार आपकी छोटी सी लापरवाही या अनदेखी के कारण आपके बच्चे को भारी नुकसान हो सकता है.

दरअसल बढ़ती उम्र में बच्चे हर चीज को मुंह में लेने की कोशिश करते हैं. बच्चे अपने खिलौन से लेकर घर की चीजों को मुंह में लेने का प्रयास करते हैं क्योंकि बच्चे ऐसी चीजों को लेकर ज्यादा आकर्षित होते हैं. छोटे बच्चे अपने खिलौनों से जल्द ही ऊबने लगते हैं और उन्हें खेलने और खोजने के लिए नई-नई चीजें चाहिए होती हैं, ऐसे में वे अक्सर उन चीजों के साथ खेलने की जिद करते हैं, जिनके साथ उन्हें नहीं खेलना चाहिए. कई बार माता-पिता भी बच्चे के रोने का कारण या जिद्द को पूरा करने के लिए उन्हें ऐसी चीजें दे देते हैं लेकिन इससे उन्हें हानि हो सकती है. आइए घर में पाई जाने वाली ऐसी ही कुछ चीजों और उनसे होने वाले नुकसान के बारे में चर्चा करते हैं. Read More – अगर आपके हाथों में भी चुभ गया है कांटा और हो रही है बहुत तकलीफ, तो किचन में रखे इन सामानों से आसानी से निकालें …

दवाईयां

हमारे घर में हर छोटी-बड़ी बीमारी या परेशानी के लिए हम दवाएं रखते है ताकि समय पर ये काम आ सके लेकिन अगर आप इन्हें सही तरीके से स्टोर करके नहीं रखते है, तो ये आपके बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है. दरअसल बच्चे दवाईयों को भी मुंह में ले सकते है या उनके रैपर से शिशु के मुंह में चोट लग सकती है या रैपर खुल जाने से बच्चे के मुँह में कैप्सूल-गोली जाने का भी डर रहता है. अगर गलती से बच्चे के मुँह में दवा चली गई तो बच्चे के स्वास्थ्य पर भी बहुत गलत असर पड़ सकता है. इसके अलावा अगर बच्चे के हाथ में कोई सीरप की बोतल लग गई और गिर कर फूट गई तो इस से भी बच्चों को चोट लग सकती है.

पेन और मार्कर

कई बार हम घर में पेन और मार्कर ईधर-उधर रखकर छोड़ देते हैं. ये उन घरेलू चीजों में से एक हैं, जिनका इस्तेमाल बच्चों के लिए खिलौने के रूप में नहीं किया जाना चाहिए. हालांकि ये नॉन टॉक्सिक होते हैं, लेकिन इससे बच्चे को चोट लगने का खतरा रहता है, बच्चा पेन की निब से खुद को घायल कर सकता है या पेन से निकलने वाली स्याही बच्चे के मुंह में चली जाए, तो इससे बच्चे को नुकसान हो सकता है. कोशिश करें कि पेन और मार्कर जैसी चीजें हमेशा बच्चे से दूर रखें या ऊपर रखने का प्रयास करें. Read More – New Born Baby के जीभ की सफाई है बेहद जरूरी, सफाई के दौरान रखें कुछ जरूरी बातों का ख्याल …

मोबाइल

आजकल छोटे बच्चे भी मोबाइल के लिये काफी उत्साहित रहते है और किसी के हाथ में फोन देखकर उससे लेने या खेलने की कोशिश करते हैं. सेल फोन को कहीं पर भी रखे जाने के कारण और हाथों के संपर्क में आने पर इसमें कीटाणु के पनपने की संभावना बनी रहती है. कई बार बच्चे सेल फोन को मुंह में ले लेते हैं, जिससे नुकसान हो सकता है. इसके अलावा अगर आप बच्चे की जिद्द के कारण उन्हें खाते समय या रोते वक्त फोन देते हैं, तो ये उनकी आंखों को कमजोर बना सकता है. कोशिश करें कि उन्हें खिलाते समय या रोने पर उनसे बात करें या खुद खेलने की कोशिश करें.

टीवी रिमोट

बच्चे टीवी रिमोट के रंगीन बटन को देखकर काफी उत्साहित होते हैं. वह रिमोट को अपने हाथों में पकड़ने की कोशिश करते है और आपको भी बच्चे के हाथ में रिमोट देने में कोई नुकसान नजर नहीं आता है लेकिन बच्चे हर चीज को सबसे पहले अपने मुँह में लेने की कोशिश करते हैं और रिमोट हाथ में आने पर वे इसे भी लगातार चबाते हैं. इससे बैटरी मुँह में डालने या इसके छोटे-छोटे बटन निगलने का खतरा रहता है. रिमोट चबाने के कारण टूटकर निकलने वाले प्लास्टिक के छोटे टुकड़े भी बच्चे के लिए उतने ही खतरनाक हो सकते हैं और इससे बच्चे को चोकिंग होने का खतरा हो सकता है.

चाबियां

चाबियों के खनकने की आवाज बच्चे को आकर्षित करती है और वह उनसे खेलने की कोशिश करते है. बच्चे खिलौने के रूप में चाबियों का सबसे आसानी से Use कर सकते है इसलिए इसे हमेशा ऊपर या चाबियों की सही जगह पर रखें. दरअसल चाबियां पीतल से बनी होती हैं, जिनमें थोड़ी मात्रा में लेड मौजूद होता है. छोटे बच्चे ऐसी चीजें निगल सकते हैं, जो उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. इसके अलावा चाबियों को चूसने के दौरान भी बच्चे के मुंह पर चोट लग सकती है. खेलते-खेलते बच्चा इसे कहीं फेंक भी सकता है, जिसके बाद इसे ढूंढना आपके लिए मुश्किल हो जाता है.