प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज से बात की। इस दौरान, दोनों नेताओं ने भारत और वेनेजुएला के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ के तरीकों पर चर्चा की।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”उन्होंने वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज से बात की। दोनों ने मिलकर सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत व विस्तारित करने पर सहमति जताई है, और भविष्य में भारत-वेनेज़ुएला संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया।”
‘वेनेजुएला की स्थिति पर करीब से नजर’
इससे पहले, विदेश मंत्रालय ने 4 जनवरी को वेनेजुएला में चल रहे घटनाक्रम पर चिंता जताई थी। मंत्रालय ने कहा था कि भारत वहां की स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है और वेनेजुएला के लोगों की सुरक्षा और समर्थन के लिए अपना समर्थन दोहराता है। इस दौरान, भारत ने सभी पक्षों से बातचीत के जरिए शांति और स्थिरता बनाए रखने की अपील की थी। साथ ही बताया था कि कराकस स्थित भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय के संपर्क में है और हर संभव मदद दी जा रही है।
अमेरिका की वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी ने सभी को चौंका दिया था। डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी की खुद जानकारी साझा की थी। सबसे हैरान करने वाली बात तो यह थी कि राष्ट्रपति मादुरो को अमेरिकी सैन्य फोर्सेस ने न सिर्फ गिरफ्तार किया था, बल्कि उन्हें अमेरिका ले आए थे। दोनों पर न्यूयॉर्क में ड्रग तस्करी और आतंकवाद से जुड़े आरोपों में मुकदमा चल रहा है।
इसके बाद वेनेजुएला की कमान उपराष्ट्रपति रहीं डेल्सी रोड्रिगेज ने संभाली। हाल ही में वेनेजुएला की सेना और पुलिस ने सार्वजनिक रूप से डेल्सी रोड्रिगेज के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर की। इससे पहले, डेल्सी रोड्रिगेज ने कहा था कि अमेरिका ने वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का अपहरण किया है। साथ ही उन्होंने इसे दोनों देशों के रिश्तों पर एक दाग बताया था और कहा था कि इस मुद्दे को कूटनीति के जरिये सुलझाया जाना चाहिए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


