रायपुर. प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती किमतों को लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. जिसे लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार से पेट्रोलियम पदार्थों पर लगने वाले वैट को हटाये जाने की मांग की है.
इसी मांग को लेकर आज युवक कांग्रेस द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया. प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सुबोध हरितवाल के नेतृत्व में युवाओं ने आमापारा बाजार चौक से राजकुमार कांलेज तक अपनी गाड़ियों को रिक्शा-ठेले पर रखकर यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए पेट्रोलियम पदार्थों पर लगने वाले वैट को कम करने की मांग की है. जिससे प्रदेश की जनता को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से राहत मिल सके.
सुबोध हरितवाल ने बताया कि पेट्रोल-डीजल ऐसी जरूरतों में आता है, जिसके बिना व्यक्ति एक दिन भी नहीं रह सकता और जिसके बिना लगभग सभी काम रुक जाएंगे और ऐसे पदार्थ का लगातार मूल्यवृद्धि होना जनता की जेब पर सीधा वार है. खास कर के युवाओं की जेब पर वार है. एक तरफ जहां इस प्रदेश का युवा नोकरी की किल्लत से जूझ रहे है. महिलाएं महंगाई के वजह से घर नहीं चला पा रही है, तो दूसरी ओर सरकार रोज़ पेट्रोल और डीजल की मूल्यवृद्धि में लगी है. हरितवाल ने कहा कि हम युवा कांग्रेसी केंद्र सरकार से अपने सांकेतिक प्रदर्शन के माध्यम से मांग करते हैं, कि जल्द से जल्द पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में कमी की जाए. हरितवाल ने कहा है कि राज्य शासन अन्य राज्यों की तरह पेट्रोल में वैट टैक्स कम करके जल्द से जल्द जनता को राहत पहुचाने का काम करे नहीं तो उनके द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जायेगा.
आज कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा, आफताब फरिश्ता, शशिकान्त बरोरे, अमित तिवारी, अरुण यादव, आयुष अग्रवाल, चिनु पांडेय, कन्हैया महावर, मनीष यादव, निशु चौधरी, मनीष सोनी, थानेश साहू, अर्जुन सिंह, विकास कुमार, अमन परमार, सोमेश बाधवानी, अम्बर संचेती, पिंटू धीवर, ऋषि गुप्ता, निरंजन साहू अन्य युवा साथी मौजूद रहें.