नई दिल्ली। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने नॉन प्लान दाखिला 2021-22 के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. निदेशालय के नए आदेश के तहत कई छात्रों को 9वीं, 10वीं और 12वीं में कहीं पर भी दाखिला नहीं मिल सका है, ऐसे में इन छात्रों के भविष्य को लेकर इनके पैरेंट्स बेहद चिंतित थे. जिसके बाद निदेशालय ने नॉन प्लान दाखिला की स्कूल आवंटन तारीखों को बढ़ाने का फैसला किया है. जिन छात्रों का अब तक दाखिला नहीं हुआ है, उनके माता-पिता अपने बच्चे का दाखिला कराने के लिए 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
दिल्ली: औद्योगिक कचरों से निपटने बवाना में बन रहा पहला संयत्र
24 सितंबर को दी जाएगी जानकारी
वहीं, छात्रों को आवंटित स्कूलों की जानकारी 24 सितंबर को दी जाएगी. 30 सितंबर तक छात्रों को अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ दाखिला प्रक्रिया के लिए स्कूलों में जाना होगा. इसके अलावा छठी से आठवीं तक की कक्षाओं में एडमिशन पहले से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के आधार पर ही 30 सितंबर तक होंगे. निदेशालय के मुताबिक, अगर अभिभावकों को दाखिले से संबंधित कोई परेशानी होती है, तो वे उप शिक्षा निदेशक (डीडीई) जोन के पास 30 सितंबर से पहले शिकायत कर सकते हैं.
दिल्ली सरकार की पहल, लाइसेंस के लिए अब किसी भी ट्रैक पर दें ड्राइविंग टेस्ट
6ठी से 8वीं तक के स्कूलों के खुलने का इंतजार
इधर 6ठी से 8वीं तक के स्कूलों को खोले जाने का अब भी इंतजार किया जा रहा है. इन सबके बीच छठी से आठवीं तक के स्कूलों को खोले जाने को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी.
मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी
शिक्षा विभाग का भी प्रभार संभाल रहे मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में इस पर चर्चा होगी. इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि दिल्ली में 6वीं से 8वीं कक्षा के स्कूल कब खोले जाएंगे.
Taliban Fire Shots People Protesting Against Pakistan Involvement
डीडीएमए ने जारी किए थे दिशा-निर्देश
वहीं, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने भी स्कूल फिर से खोलने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए थे. इसमें कहा गया है कि सभी की अनिवार्य रूप से थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी है. लंच भी अलग-अलग समय पर चरणबद्ध तरीके से हो, कक्षा में विद्यार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और बाहरी व्यक्तियों को आने से रोका जाए. वहीं जो भी कंटेनमेंट जोन हैं, वहां से टीचर्स, स्टूडेंट्स और अन्य स्टाफ को आने की अनुमति नहीं होगी.