नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार ने डेंटल सर्जन सर्विस रूल्स के लिए एक कैडर के गठन को मंजूरी दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से डेंटल हेल्थ सिस्टम को मजबूत करने के लिए डेंटल सर्जन कैडर के गठन का निर्णय लिया है. यह दिल्ली में दंत चिकित्सकों के लिए इस तरह का पहला कैडर है. केजरीवाल सरकार के इस कदम से पिछले दो दशकों से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में अस्थायी तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे दंत चिकित्सक अब नियमित हो पाएंगे, साथ ही कैडर के गठन के बाद नियमित भर्ती में भी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के चारों लैंडफिल साइट स्थित दूषित भूजल पर NHRC ने केंद्र, दिल्ली सरकार और CPCB से मांगी रिपोर्ट
स्वास्थ्य मंत्री ने सुनीं डेंटल सर्जनों की मांगें
डेंटल सर्जन कई वर्षों से कैडर गठन करने की मांग कर रहे थे. सर्जनों की भर्ती के करीब 23 वर्षों के बाद डेंटल कैडर नियमों को अधिसूचित किया गया है. ये दंत चिकित्सक साल 1998 में अस्थायी तौर पर नियुक्त किए गए थे, तब से दिल्ली सरकार के विभिन्न अस्पतालों में ईमानदारी से अपनी सेवाएं दे रहे थे. डेंटल सर्जन कैडर के गठन को लेकर दंत चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल ने कई बार आवाज उठाई, लेकिन हर बार हताशा ही हाथ लगी. दिल्ली में केजरीवाल सरकार के सत्ता में आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने डेंटल सर्जनों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर उनकी मांगें सुनीं. इसके बाद साल 2018 में स्वास्थ्य मंत्री ने दंत स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए एक समिति बनाने का निर्देश दिया. समिति की मांग पर विचार-विमर्श करते हुए केजरीवाल सरकार ने कैडर के गठन को मंजूरी दी है. इस समिति के अहम सदस्यों में शामिल रहे डॉ जहीरुद्दीन, डॉ हरप्रीत ग्रेवाल, डॉ अनिल मित्तल और डॉ विक्रांत मोहंती ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की इस पहल से डेंटल सर्जनों में खुशी की लहर है. अस्थायी तौर पर 23 वर्षों तक काम करने के बाद अब उन्हें रेगुलर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने एंटी ओपन बर्निंग अभियान को 13 जून तक के लिए बढ़ाया: गोपाल राय
डेंटल सर्जन कैडर ने स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार
डेंटल सर्जन कैडर की टीम शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का आभार व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंची. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को पुष्प अर्पित कर धन्यवाद दिया. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने हाल ही में “डेंटल सर्जन सर्विस रूल्स” के लिए एक कैडर गठन को मंजूरी दी है. इसे लेकर डेंटल सर्जनों के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें धन्यवाद दिया. इस कदम से पिछले 23 वर्षों से काम कर रहे डॉक्टरों की सेवाओं को नियमित करने और नियमित नई भर्तियों में सहायता मिलेगी. इससे भविष्य में ट्रांसफर और पोस्टिंग की प्रक्रिया को भी सुचारू बनाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली जिमखाना क्लब के 106 सदस्यों ने वित्तीय धोखाधड़ी का लगाया आरोप, केंद्र की ओर से गठित समिति को लिखा पत्र
कैडर के गठन से डेंटल सर्जनों में खुशी की लहर
डेंटल सर्जनों का कहना है कि दिल्ली में अभी तक ऐसा कोई कैडर नहीं था. केजरीवाल सरकार के मार्गदर्शन के चलते डेंटल सर्जनों द्वारा दो दशकों से उठाई जा रही मांग और कैडर के गठन का सपना पूरा हो पाया है. डेंटल सर्जन कैडर के गठन के लिए हम दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और विभाग के सभी अधिकारियों के आभारी है. दिल्ली एलोपैथिक कैडर नियम 2009 की तर्ज पर ही राजधानी में डेंटल हेल्थ सिस्टम को मजबूत करने के डेंटल सर्जन कैडर बनाने का निर्णय बेहद सराहनीय है. फिलहाल सेंट्रल हेल्थ सर्विसेज के डॉक्टरों को राज्य सरकार के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में बहुत कम जानकारी है. कैडर के गठन से इस अंतर को कम में मदद मिलेगी. इसके अलावा केंद्र और राज्य दोनों स्तरों पर टेक्निकल लीडरशिप और मैनेजमेंट में सुधार होगा. कैडर में शामिल दंत विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाएंगे, साथ ही भविष्य में दंत चिकित्सकों की भर्ती भी सीधे तौर पर होगी.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक