नई दिल्ली। दिल्ली के युवाओं की अपस्किलिंग के लिए प्रतिबद्ध केजरीवाल सरकार ने कालकाजी में दिल्ली के पहले ‘DSEU लाइटहाउस’ की शुरुआत की. उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली स्किल व एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी द्वारा लाइटहाउस कम्युनिटीज फाउंडेशन और माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन के साथ पार्टनरशिप के साथ शुरू किए गए इस ‘डीएसईयू लाइटहाउस’ का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि DSEU लाइटहाउस के जरिए केजरीवाल सरकार निम्न आय वर्ग के स्टूडेंट्स को जॉब ओरिएंटेड शानदार स्किल एजुकेशन देगी, साथ ही जल्द ही हम पटपड़गंज, मलकागंज व मटियामहल में भी 3 नए DSEU लाइटहाउस की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार होगा, जब एडमिशन लेने के लिए बच्चे यूनिवर्सिटी नहीं जाएंगे, बल्कि यूनिवर्सिटी खुद बच्चों के पास जाकर उन्हें एडमिशन देगी.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना के बाद देशभर में करोड़ों लोगों ने अपनी नौकरियां गंवाई है. दिल्ली में भी युवाओं को नौकरियों की जरूरत है. इसे देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के युवाओं को वर्ल्ड-क्लास स्किल, प्रोफेशनल डेवलपमेंट और जॉब ओरिएंटेड स्किल्स देने के लिए लाइटहाउस कम्युनिटीज फाउंडेशन और माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन के एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर लाइटहाउस शुरू किया है. उन्होंने कहा कि आज ग्रेजुएशन करने के बाद भी युवा जॉब्स के लिए भटकते रहते हैं, लेकिन इस कोर्स के बाद कंपनी खुद आकर युवाओं को जॉब देगी. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज बच्चे 12वीं पास करने के बाद जब कॉलेज में जाते हैं, तो उन्हें आसानी से एडमिशन नहीं मिलता, लेकिन दिल्ली सरकार ने ऐसा अनूठा प्रोग्राम बनाया है, जहां दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी झुग्गी-झोपड़ी में जाकर वहां के बच्चों को एडमिशन देगी. ये देश के इतिहास में पहली बार होगा, जब एडमिशन लेने के लिए बच्चे यूनिवर्सिटी नहीं जाएंगे, बल्कि यूनिवर्सिटी खुद बच्चों के पास जाकर उन्हें एडमिशन देगी. उन्होंने कहा कि ये सब केवल लोगों के वोट की ताकत के कारण संभव हुआ है. लोगों ने अपने वोट का सही इस्तेमाल किया और अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाकर काम करने की ताकत दी, तो दिल्ली के स्कूल शानदार हो गए. लोगों के बिजली-पानी के बिल जीरो आने लगे, स्वास्थ्य सुविधाएं शानदार हो गईं. उन्होंने कहा कि लोग दोबारा एमसीडी चुनावों में अपने वोट की ताकत दिखाएं, ताकि दिल्ली में फैली गंदगी साफ हो सके.

AAP ने ईमानदार राजनीति शुरू की है, जनता ने बता दिया केजरीवाल आतंकवादी नहीं है, पंजाब के लोगों ने इंकलाब कर दिया- अरविंद केजरीवाल

डीएसईयू लाइटहाउस केजरीवाल सरकार की अनूठी पहल- विधायक आतिशी

कालकाजी की विधायक आतिशी ने कहा कि डीएसईयू लाइटहाउस केजरीवाल सरकार की अनूठी पहल है. जैसे लाइटहाउस दूर-दूर तक रौशनी पहुंचाकर रास्ता दिखाता है, ठीक वैसे ही ये पहल हमारे क्षेत्र के युवाओं को उनके भविष्य के लिए रास्ता दिखाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि ये लाइटहाउस हमारे क्षेत्र के युवाओं को नौकरियों के लिए तैयार करेगी. अरविंद केजरीवाल जी का ये सपना है कि दिल्ली के हर तबके के बच्चों को शानदार शिक्षा, बराबरी का मौका व अच्छी नौकरी मिलनी चाहिए. इस विजन को पूरा करने के लिए हमने स्कूलों को शानदार बनाया. अब लाइटहाउस जैसे प्रोग्राम की मदद से कालकाजी के युवाओं का प्रोफेशनल डेवलपमेंट कर उन्हें नौकरियों के लिए तैयार करेंगे.

ऐसे युवाओं के अप-स्किलिंग में भागीदार बनेगा ‘लाइटहाउस’ प्रोग्राम

● ‘लाइटहाउस’ की मदद से डीएसईयू युवाओं को हाई-क्वालिटी शॉर्ट-टर्म वोकेशनल कोर्सेज के साथ-साथ रोजगार के ढेर सारे अवसर उपलब्ध करवाएगा.

● इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स में लाइफ स्किल्स डेवलप करने पर जोर दिया जाएगा, जहां सेल्फ-ट्रांसफॉर्मेशन पर आधारित फाउंडेशन कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट्स को करियर व जीवन संबंधित गाइडेंस दे जाएगी और इंडस्ट्री एक्सपोज़र के मौके भी दिए जाएंगे. फाउंडेशन कोर्स क्रिएटिव एक्टिविटीज के साथ आर्ट बेस्ड करिकुलम पर आधारित होगा, जो स्टूडेंट्स में कार्यस्थल दक्षताओं और माइंडफुलनेस विकसित करेगा.

● स्पोकन इंग्लिश व डिजिटल लिटरेसी इस फाउंडेशनल स्किलिंग प्रोग्राम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा.

● यहां स्टूडेंट्स को एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंशियल एकाउंटिंग व टैली, नर्सिंग, फिटनेस ट्रेनर, आईटी से संबंधित विभिन्न शॉर्ट व लॉन्ग टर्म कोर्स ऑफर किए जाएंगे. ये सभी कोर्सज डीएसईयू द्वारा सर्टिफाइड होंगे.

● कालकाजी में डीएसईयू लाइटहाउस का लक्ष्य अगले 2 वर्षों में आसपास के स्लम क्लस्टर के 1200 से अधिक युवाओं की अपस्किलिंग करना है.

कालकाजी में शुरू किए गए डीएसईयू लाइटहाउस की विशेषताएं

डीएसईयू लाइटहाउस कालकाजी में स्टेट-ऑफ-आर्ट सुविधाओं से लैस 4 ट्रेनिंग रूम के साथ-साथ, काउंसलिंग रूम, वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग रूम, सेल्फ-लर्निंग स्पेस व लैपटॉप और इंटरनेट से लैस एल टेक-हब शामिल होगा. यहां कालकाजी और आसपास के लो इनकम ग्रुप के 600 से ज्यादा युवाओं को हर साल लाइफ स्किल्स, टेक्निकल ट्रेनिंग देकर रोजगार के अवसरों तक पहुंचाने में मदद करेगा, साथ ही केजरीवाल सरकार आने वाले समय में पटपड़गंज, मटियामहल व मलकागंज में  3 नए डीएसईयू लाइटहाउस की शुरुआत करेगी. इस अवसर डीएसईयू की वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ) नेहारिका वोहरा ने कहा, “दिल्ली के युवाओं में स्किल्स डेवलपमेंट के विज़न को ध्यान में रखते हुए ये प्रोजेक्ट सीखने के स्थानों को स्टूडेंट्स के घरों के करीब लाकर हमें वंचित समुदायों तक पहुंचने में मदद करेगा. लाइटहाउस कम्युनिटीज और माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन (एमएसडीएफ) के साथ पार्टनरशिप से शुरू डीएसईयू लाइटहाउस स्टूडेंट्स को विभिन्न शॉर्ट-टर्म व लॉन्ग टर्म कोर्स प्रोवाइड करेगा. उन्होंने कहा कि “इन कोर्सेज में एनरोल होने वाले युवाओं को डीएसईयू लाइटहाउस से सर्टिफिकेशन और प्लेसमेंट के मौके मिलेंगे. उन्होंने कहा कि हम इंडस्ट्री व ट्रेनिंग पार्टनर्स के साथ मिलकर युवाओं के लिए नए और बेहतर कोर्सेज की शुरुआत करेंगे, ताकि डीएसईयू लाइटहाउस और उसके आसपास के समुदाय इस अवसर का अधिकतम लाभ उठा सकें.

भगवंत मान करेंगे दिल्ली पहुंचकर अरविंद केजरीवाल से मुलाकात, शपथ ग्रहण का देंगे निमंत्रण

केजरीवाल सरकार निम्न आय वर्ग के स्टूडेंट्स को देगी जॉब ओरिएंटेड शानदार स्किल एजुकेशन

माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन के प्रोग्राम डायरेक्टर राहिल रंगवाला ने कहा कि लाइटहाउस एक मजबूत पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल और अनूठे प्रोग्राम डिजाइन के साथ बनाया गया है, जो वंचित युवाओं की बेहतरी के लिए काम करता है. यह एक मल्टी-ईयर पार्टनरशिप है, जिसका उद्देश्य दिल्ली के युवाओं को सस्टेनेबल जीविकोपार्जन के लिए सक्षम बनाना है. हमारा प्रयास दिल्ली में एक मजबूत जीविकोपार्जन ईको-सिस्टम का निर्माण करना है और सरकार के साथ मिलकर लाइटहाउस स्थापित करना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. लाइटहाउस कम्युनिटीज के चेयरमैन डॉ गणेश नटराजन ने कहा कि दिल्ली लाइटहाउस कम्युनिटीज के विस्तार के नए फेज की लॉजिकल शुरुआत है. हम 2030 तक अपने लाखों नागरिकों के जीवन को बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं. डीएसईयू और माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन के साथ कैपिटल पार्टनरशिप इस दिशा में हमारे लिए महत्वपूर्ण साबित होगी.

कार्यक्रम में कालकाजी की विधायक आतिशी, अमृतसर के मेयर करमजीत सिंह रिंटू, दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी की वाईस चांसलर प्रो (डॉ.) नेहारिका वोहरा, जेन-पैक्ट के फाउंडर प्रमोद भसीन, माइकल एंड सुसान डेल फाउंडेशन के प्रोग्राम डायरेक्टर राहिल रंगवाला, लाइटहाउस कम्युनिटीज की सीईओ रुचि माथुर और डायरेक्टर गणेश नटराजन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. उल्लेखनीय है कि डीएसईयू लाइटहाउस प्रोग्राम में लाइटहाउस कम्युनिटीज व माइकल और सुसान डेल फाउंडेशन (एमएसडीएफ) दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी की भागीदार है. लाइटहाउस कम्युनिटीज का विज़न लाइफ स्किल्स, रोजगार और एंत्रप्रेन्योरशिप के अवसरों के माध्यम से लो-इनकम ग्रुप के युवाओं को सशक्त बनाना है. यह संगठन विभिन्न राज्य सरकारों के साथ 2015 से वंचित समुदायों के युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देने के लिए काम कर रहा है, साथ ही टेक्सास स्थित माइकल और सुसान डेल फाउंडेशन (एमएसडीएफ) दुनिया भर में शहरी गरीबी में रहने वाले बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा मन काम करता है. यह उन यह उन प्रोग्राम्स की फंडिंग करता है, जो उच्च गुणवत्ता वाली सार्वजनिक शिक्षा, चाइल्डहुड वेलनेस को बढ़ावा देते हैं और निम्न-आय वर्ग के परिवारों की आर्थिक बेहतर बनाने पर काम करते हैं.