नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार द्वारा हिंदी अकादमी के सौजन्य से रविवार को वेस्ट विनोद नगर के बद्रीनाथ पार्क ‘वसंत उत्सव’ के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वसंत उत्सव चेहरे पर मुस्कराहट लाने का उत्सव है. कोरोना के मुश्किल दौर से निकलने के बाद अब जब जिन्दगी दोबारा पटरी पर लौटने लगी है, तो वसंत उत्सव के साथ उसका स्वागत करने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि ये उत्सव अहसास दिलाता है कि हम मुश्किल के दौर से बाहर आ चुके हैं.

दिल्ली सरकार ने ITI जहांगीरपुरी में तैयार किया स्टेट ऑफ आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस नया ‘प्लंबिंग लैब’

 

हमें दोबारा कोरोना जैसी संकट का सामना नहीं करना पड़े: मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना के लंबे समय बाद जब सब सामान्य हो रहा है, मुश्किल दौर से निकलकर लोग मुस्कुराना चाहते हैं, रंगों में डूब जाना चाहते हैं, तो मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सभी दिल्लीवासी-देशवासियों के चेहरे पर ये मुस्कान ऐसी ही बनी रहे और हमें दोबारा ऐसे संकट का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि पटपड़गंज के इस पार्क में पूरे देश की संस्कृतियों का सम्मिश्रण देखने को मिलता है, जहां सभी समाज के लोग चाहे वो उत्तराखंड से हों, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश या देश के किसी अन्य राज्य से हों, एक साथ मिलकर उत्सवों को मनाते हैं. इसी सांस्कृतिक सम्मिश्रण का नतीजा है कि यहां मंच पर उत्तराखंडी कलाकर भोजपुरी के लोकगीत तो भोजपुरी कलाकार उत्तराखंड के लोकगीत गाने लगते हैं.

”25 साल उम्र से ऊपर के लोग 9 लीटर शराब, 18 लीटर बीयर रख सकते हैं”

 

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की तरक्की के लिए किया दिनरात काम- मनीष सिसोदिया

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता ने हम पर विश्वास दिखाया, जिसके दम पर  पिछले 7 सालों में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की तरक्की के लिए दिनरात काम किया है, ताकि दिल्ली की जनता को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिल सकें. हमने अस्पताल, बिजली-पानी से लेकर गलियों और जनहित के वह सभी काम किए, जो पिछली सरकारें आजादी के 70 सालों तक नहीं कर पाईं. आज दिल्ली सरकार के स्कूल इतने शानदार हो गए हैं कि देशभर के मंत्री अपने राज्यों के लिए दिल्ली के स्कूलों से सीखने आ रहे हैं. ये सब जनता के वोट की ताकत ही है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में लोगों ने दिल्ली में एक जिम्मेदार सरकार को चुना और हमें जो भी जिम्मेदारी मिली, उसे बखूबी निभाया है और जनता के समर्थन के साथ पूरी ईमानदारी के साथ आगे अन्य जिम्मेदारियां भी निभाएंगे.

नई दिल्ली: जल निकायों के गायब होने को NHRC ने गंभीरता से लिया, दिल्ली सरकार और DDA को नोटिस जारी

 

वसंत के रंगों में डूबे दर्शक

गौरतलब है कि प्रसिद्ध कलाकार मुकेश कठेत और अंजु झा ने अपने कलाकार साथियों की मदद से उत्तराखंड और भोजपुरी के गीत, संगीत व नृत्य द्वारा कार्यक्रम में वसंत के रंगों का संचार कर दिया. इस अवसर पर गढ़वाली, कुमाऊँनी एवं जौनसारी अकादमी के सचिव जीतराम भट्ट, उपाध्यक्ष एम एस रावत, सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह भंडारी, उत्तराखंड प्रकोष्ठ के प्रभारी हरीश अवस्थी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.