नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार ने भारतीय वायु सेना के शहीद सुनित मोहंती के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी है. शहीद सुनित मोहंती के पिता एसएन मोहंती और मां संजुक्ता मोहंती को पालम विहार विधायक भावना गौड़ ने रविवार को सम्मान राशि का चेक सौंपा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम शहीदों की जान की कीमत तो नहीं लगा सकते, लेकिन जो भी संभव होगा, वह सब शहीदों के परिवारों के लिए करेंगे. इससे पहले केजरीवाल सरकार की तरफ से शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के शहीद एसीपी संकेत कौशिक, दिल्ली पुलिस के शहीद कॉन्स्टेबल विकास कुमार, शहीद सिविल डिफेंस कार्यकर्ता प्रवेश कुमार, एयरफोर्स के शहीद स्क्वॉड्रन लीडर मीत कुमार और वायु सेना के शहीद राजेश कुमार के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दी गई.
वायु सेना में कार्यरत सुनित मोहंती 3 जून 2019 को एयरक्राफ्ट दुर्घटना में शहीद हो गए थे. साउथ-वेस्ट दिल्ली के द्वारका सेक्टर-7 निवासी स्वर्गीय सुनित मोहंती को 3 जून 2019 को अरुणाचल प्रदेश के मेहकुका एयरफील्ड के लिए हवाई रखरखाव मिशन शुरू करने को एएन-32 केए 2752 विमान उड़ाने के लिए अधिकृत किया गया था. विमान ने 3 जून 2019 को जोरहाट एयर बेस से 12.25 बजे़ उड़ान भरी थी. करीब आधे घंटे की उड़ान भरने के बाद विमान लापता हो गया. इसके बाद विमान का मलबा 12 जून 2019 को परी हिल्स, सियांग, अरुणाचल प्रदेश के रास्ते में चूका में मिला था. इस हादसे में विमान में सवार सभी सदस्य की मृत्यु हो गई थी, जिसमें सुनित मोहंती भी शामिल थे.
केजरीवाल सरकार ने वीर सपूत को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए द्वारका सेक्टर 7 स्थित एयरफोर्स सोसायटी निवासी शहीद के पिता एसएन मोहंती और मां संजुक्ता मोहंती को सम्मान राशि के रूप में 1 करोड़ रुपए दिए. पालम विहार की विधायक भावना गौड़ ने शहीद के माता-पिता को सम्मान राशि का चेक सौंपा.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के जो भी लोग शहीद होते हैं, उन लोगों को दिल्ली सरकार 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देती है. हम इनकी जान की कीमत तो नहीं लगा सकते हैं, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि इससे इनके परिवार को थोड़ी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि जो भी संभव होगा, वह सब कुछ हम इनके परिवारों के लिए करेंगे. उम्मीद है कि इससे परिवार को मदद मिलेगी. भविष्य में भी शहीदों के परिवार का ख्याल रखेंगे.
इससे पहले केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के शहीद एसीपी संकेत कौशिक, दिल्ली पुलिस के शहीद कॉन्स्टेबल विकास कुमार, शहीद सिविल डिफेंस कार्यकर्ता प्रवेश कुमार, एयरफोर्स के शहीद स्क्वॉड्रन लीडर मीत कुमार और वायु सेना के शहीद राजेश कुमार के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि के चेक दिए.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें