दिल्ली: IGI एयरपोर्ट पर शख्स के बैग से महंगे मोती और रत्न बरामद
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सचिवालय में प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया. उन्होंने बताया कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें एंटी डस्ट अभियान, रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान और पराली को गलाने का अभियान शामिल है. उन्होंने कहा कि दिवाली में होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने पहले ही पटाखे की खरीद-बिक्री और उसे जलाने पर बैन लगा दिया है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों से की अपील- ‘दिवाली दिल्ली के बॉर्डर पर आकर मनाएं’
पटाखे नहीं दीया जलाओ अभियान
गोपाल राय ने कहा कि इस बैठक में फैसला किया कि पटाखे नहीं, दीया जलाओ अभियान 27 अक्टूबर से शुरू करेंगे. इस अभियान के दो हिस्से हैं. पहला, पटाखे जलाने से लोगों को रोकना और दूसरा आरडब्ल्यूए के साथ पुलिस अधिकारी, एसडीएम के जरिए बैठक कर लोगों को दिवाली दीए के साथ मनाने के लिए प्रोत्साहित करना.
बैठक में फैसला लिया है कि दिल्ली के अंदर सभी जिलों में एक केंद्रीय टीम होगी, जो पटाखा फोड़ने पर रोक लगाने का काम करेगी. दिल्ली पुलिस के 15 जिले हैं, उसमें 15 केंद्रीय टीम बनेगी. जिसमें करीब 157 सदस्य होंगे. एक टीम में 5 से 7 सदस्य होंगे, जो जिला स्तर पर पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व करेंगे. उसके साथ-साथ दिल्ली के अंदर 157 थानों के स्तर पर भी तो दो-दो लोगों की टीम बनेगी। दिल्ली के अंदर थानों के स्तर पर पटाखों की खरीद-बिक्री और फोड़ने की जांच की जाएगी.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पूरी दिल्ली के अंदर कहीं भी पटाखे की खरीद-बिक्री या जलाने की घटना सामने आती है तो दिल्ली पुलिस को 112 नंबर पर कॉल करके सूचना दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर फिर भी कोई नहीं मानता है, तो पुलिस और एसडीम की तरफ से आईपीसी की धारा 188 और 286 के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ साथ एक्सप्लोसिव एक्ट 5/9बी के तहत कार्रवाई की जाएगी.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें