नई दिल्ली। दिल्ली में केजरीवाल सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए जनभागीदारी को बढ़ावा देगी. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आरडब्ल्यूए-एनजीओ, ईको क्लब के साथ बैठक की. गोपाल राय ने कहा कि सरकार दिन-रात प्रदूषण पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रही है. प्रदूषण पैदा न हो, इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने-अपने हिस्से के प्रदूषण को कम करना होगा. आरडब्ल्यूए-एनजीओ और ईको क्लब ने सुझाव दिया है कि रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ ड्राइव को आगे जारी रखा जाए. आरडब्लूए अपने स्तर पर कार पुलिंग को प्रमोट करें. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग प्रदूषण को कम करने संबंधी सुझाव [email protected] पर दे सकते हैं कि किस प्रकार से इस प्रदूषण के विरुद्ध अभियान में जनभागीदारी को बढ़ाया जाए.
Delhi Environment Minister Gopal Rai
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

उपचुनावः टिकट के लिए अरुण यादव की दिल्ली दौड़, बड़े नेताओं से की मुलाकात

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण को कम करने के लिए जन भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आरडब्लूए, एनजीओ और ईको क्लब के सदस्यों के साथ बैठक की. पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सचिवालय में आयोजित बैठक में इससे निपटने के लिए सुझाव मांगे. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस मीटिंग का उद्देश्य यह था कि सरकार का काम प्रदूषण हो जाने के बाद शुरू होता है. सरकार दिन-रात प्रदूषण पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रही है, लेकिन प्रदूषण पैदा ही न हो, इसके लिए हरेक व्यक्ति को अपने-अपने हिस्से के प्रदूषण को कम करने का प्रयास करना होगा. इसके लिए लोगों को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी भावना को विकसित करना होगा. जनभागीदारी द्वारा इसे करने का प्रयास किया जाएगा.

BREAKING: ग्वालियर से बरेली जा रही बस भिंड में डम्फर से टकाराई, 7 यात्रियों की मौत

उन्होंने कहा कि अभी तक की सभी स्टडीज बता रही हैं कि सर्दियों के दिनों में प्रदूषण बढ़ता है. पहली वजह दिल्ली के अंदर से प्रदूषण पैदा होता है, जिसमें वाहन प्रदूषण, डस्ट प्रदूषण, बायोमास प्रदूषण होता है. दूसरा जो प्रदूषण बाहर से आता है. सरकार प्रदूषण को पैदा होने से रोकने के लिए बहुत सारे कदम उठा रही है, लेकिन इस प्रदूषण को हम सब दिल्ली वाले मिलकर पैदा करते हैं. यह छोटा-छोटा मिलकर पूरी दिल्ली में बड़ा प्रदूषण बनता है. इसके लिए सरकार कोशिश कर रही है कि इसे कैसे एक जनआंदोलन बनाया जाए, ताकि हम जो अपने हिस्से का प्रदूषण पैदा करते हैं उसे कैसे रोक सकते हैं. आरडब्लूयए-एनजीओ के साथ चर्चा का उद्देश्य लोगों के विचार जानना है कि लोग क्या सोचते हैं.
Delhi Environment Minister Gopal Rai
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

नए नियमः बहुत कुछ बदल जाएगा आज से… जान ले आप भी ये नए नियम

गोपाल राय ने बताया कि इस मीटिंग में जो सुझाव निकलकर आए, उनमें रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ ड्राइव को आगे जारी रखा जाए. इसके अलावा आरडब्लूए अपने स्तर पर कार पुलिंग को प्रमोट करें. सर्दियों में विभिन्न सोसायटी में रात में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों/गार्ड और कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूर को ठंड से बचाने के लिए बायोमास बर्निंग होती है. इसे खत्म करने के लिए सरकार द्वारा एक गाइडलाइन जारी की जाए. उन्हें हीटर उपलब्ध करवाने का सुझाव दिया. इसके अलावा आरडब्लूए, एनजीओ एवं इकोक्लब के सदस्यों का एक व्हाट्सप्प ग्रुप होना चाहिए, जिससे इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाया जा सके. आरडब्लूए स्तर पर पर्यावरण जागरूकता के लिए वर्कशाप आयोजित किए जाएं. पर्यावरण मंत्री ने बताया कि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर के इन सुझावों पर शीघ्र ही अमल करेंगे.

MARD Call for Indefinite Strike from Today

गोपाल राय ने दिल्ली की जनता से प्रदूषण को कम करने के लिए सुझाव मांगते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अगले दो दिनों तक अपने सुझाव [email protected] पर दे सकता है कि किस प्रकार से पर्यावरण के अभियान में जनभागीदारी को बढ़ाया जाए. इन सभी सुझावों को अपने विंटर एक्शन प्लान में शामिल करेंगे. पर्यावरण मंत्री ने कहा कि जो भी व्यक्ति या संस्था पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन करेगी, उसके खिलाफ कठोर कारवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि गाइडलाइन की वजह से हमने कम लोगों को बुलाया था. दिल्ली के किसी भी व्यक्ति के पास सुझाव है, तो वो सरकार के पास भेज सकता है. मेल आईडी पर सुझाव 2 दिन के अंदर भेजा जा सकता है. जिसे विंटर एक्शन प्लान में शामिल किया जाएगा.

Modi to Launch SWB Mission 2.0 and AMRUT 2.0 Today