दिल्ली। कोरोनावायरस से सभी राज्यों की सरकार और केंद्र सरकार अपने अपने तरीके से लड़ाई लड़ रही है। अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोनावायरस से लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बड़ी घोषणा की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोनावायरस से लड़ने वाले योद्धाओं के सम्मान में बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने आज घोषणा की कि कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर, नर्स या अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के साथ साथ अस्पताल के सफाई करने वाले कर्मचारियों की अगर कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मृत्यु हो जाती है तो दिल्ली सरकार इन योद्धाओं के सम्मान के तौर पर इनके परिवार को एक करोड़ रुपये देगी।
केजरीवाल की घोषणा की खास बात ये है कि यह सिर्फ सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले मेडिकल स्टाफ के लिए नहीं है बल्कि प्राइवेट अस्पताल के मेडिकल स्टाफ के लिए भी ये योजना लागू रहेगी। दरअसल, राजधानी दिल्ली में तीन डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।