स्पोर्ट्स डेस्क– खाली समय में इन दिनों क्रिकेटर्स सोशल मीडिया में फॉर्म पर नजर आ रहे हैं, और अपनी बातों को लेकर तरह तरह के खुलासों को लेकर सुर्खियों में हैं। इंस्टाग्राम लाइव चैट में अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बातचीत की, जिसमें डेविड वॉर्नर ने केन विलियम्सन से उनके बेस्ट बल्लेबाज के बारे में पूछा।
केन विलियम्सन ने एबी डिविलियर्स को मौजूदा दौर का बेस्ट बल्लेबाज बताया, केन विलियम्सन ने आगे कहा कि भले ही एबी डिविलियर्स ने रिटायरमेंट ले लिया है और वो बस फ्रेंचाईजी क्रिकेट खेलते हैं लेकिन अगर टैलेंटेड खिलाड़ियों की बात की जाए तो वो टॉप पर हैं, एबी डिविलियर्स का खेल ही अलग स्तर का है वो मौजूदा दौर के बेस्ट बल्लेबाज हैं।
तो वहीं जब डेविड वॉर्नर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर सवाल किया तो केन विलियम्सन ने कहा कोहली के अंदर खुद को साबित करने की भूख है, विराट कोहली के खिलाफ खेलना और उन्हें खेलते देखना आपको बहुत कुछ सिखाता है। विराट कोहली ने खुद को बड़े स्तर पर पहुंचाया है।