वियना (आस्ट्रिया) केन्या के धावक एलियड किपचोगे ने 2 घंटे के भीतर मैराथन को पूरा कर शनिवार को इतिहास रच दिया. ऐसा करने वाले वाले दुनिया के पहले धावक हैं. हालांकि, इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (आईएएएफ) से अधिकृत नहीं होने की वजह से एलियड के इस कारनामे को मान्यता नहीं मिलेगा. वियना के प्रातार पार्क के इर्द-गिर्द आयोजित मैराथन को एलियड ने एक घंटे 59 मिनट और 40 सेकंड में पूरा किया.

रिकार्ड समय में मैराथन पूरी करने के बाद एलियड ने ट्वीट कर अपनी उपलब्धि के साथ वीडियो को शेयर करते हुए ‘इतिहास’ लिखा है. इस मैराथन का आयोजन ब्रिटिश केमिकल कंपनी INEOS ने INEOS 1.50 चैलेंज के नाम से आयोजित किया था.