नई दिल्ली. हथनी की हत्या कर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस घटना की तस्वीर केरल से सामने आने के बाद से पूरे देश में इसके खिलाफ आक्रोश जताया जा रहा है. दरअसल केरल में गर्भवती हथिनी को बर्बरता से मार दिया गया. इस हत्या के बाद पूरे देश में सभी लोग शोक जता रहे है तो कोई दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है.
इस बीच पशु अधिकारों पर काम करने के लिए मशहूर बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने काफी सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा कि केरल में हर तीसरे दिन एक हाथी को मारा जाता है. उन्होंने कहा कि खासकर मल्लापुरम जिला जानवरों ही नहीं, इंसानों पर बर्बरता की घटनाओं के लिए पूरे देश में कुख्यात है. मेनका ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘राहुल गांधी उसी इलाके से (सांसद) हैं, उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की?’
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) June 3, 2020
गौरतलब है कि केरल के मल्लापुरम में कुछ लोगों ने एक गर्भवती हथिनी को अनानास में पटाखे भरकर खिला दिया गया. हथिनी ने जैसे ही अनानास खाया, उसके मुंह में पटाखे फूट गए और वह बुरी तरह घायल हो गई। हथिनी दौड़ते हुए नदी में जाकर खड़ी हो गई और अपना मुंह पानी में डुबोए रखा. हालांकि, वह बच नहीं सकी और नदी में ही उसने दम तोड़ दिया.