केरल में आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिए सेना, नौसेना, वायुसेना, तटरक्षक एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) सहित सभी एजेंसियों ने अतिरिक्त संसाधनों को जुटाने का फैसला किया है.
अबतक राज्य को कुल 21,000 करोड़ का नुकसान हो चुका है.
राहत और बचाव के काम में जुटी टीमों ने करीब 82,442 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया.
भीषण बाढ़ से केरल बेहाल, 39 की मौत; राहत-बचाव कार्य में आफत बनी बारिश
3.53 लाख लोग 3026 राहत शिविरों में
कोच्चि. केरल में भयंकर बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन ने राज्य में हाहाकार मचा रखा है. आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित गया है. हजारों मकान बाढ़ के पानी में समा गए हैं, सड़कें धस गई. चारों ओर केवल पानी ही पानी नजर आ रहा है.
बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. सेना व एनडीआरएफ की टीमों के अलावा स्थानीय मछुआरे भी अपनी नाव लेकर मदद के लिए आगे आए हैं. इस बीच केरल में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 357 हो गई है.
अकेले शनिवार को ही 33 लोगों की मौत हो गई. इस बीच बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे केरल के 3.53 लाख पीड़ित लोग 3026 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं. 40,000 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलें बर्बाद हो गई हैं.
1,000 से ज्यादा घर पूरी तरह से नष्ट हो गए जबकि 26,000 घरों को नुकसान पहुंचा है. कुल मिलाकर केरल बाढ़ में अब तक 21,000 करोड़ का नुकसान हो चुका है. कोच्चि में नेवल स्टेशन आइएनएस गरुड़ पर नेवल अडवांस्ड हेलीकॉप्टर, चेतक हेलीकॉप्टर और नेवल सी किंग हेलीकॉप्टर में बाढ़ में फंसे हुए लोगों के लिए राहत सामग्री लोड की गई. ताकि जरुरतमंद लोगों तक इसे पहुंचाया जा सके.
उधर, ओडिशा के भुवनेश्वर से 240 अग्निशमन कर्मियों को एक विशेष वायुसेना के विमान द्वारा केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, हरियाणा समेत देश के कई राज्य केरल की मदद के लिए आगे आए हैं.
एयरलिफ्ट कर बचाई जा रहीं जिंदगियां
केरल में आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिए सेना, नौसेना, वायुसेना, तटरक्षक एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) सहित सभी एजेंसियों ने अतिरिक्त संसाधनों को जुटाने का फैसला किया है.
युद्धस्तर पर जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में नौसेना की 46, वायुसेना की 13 और थलसेना की 18 टीमों के साथ कोस्ट गार्ड और एनडीआरएफ की टीमें दिन-रात लोगों को बचाने में जुटी हैं.
इस बीच बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे बड़ी संख्या में बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को एयरलिफ्ट कर बचाया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीमें जमीन पर, तो वायुसेना के हेलीकॉप्टर आसमान से पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. इस बीच कई इलाकों में हो रही लगातार बारिश राहत-बचाव कार्य के लिए चुनौती बनी हुई है.