Kesar Dhami Murder Case Encounter: जालंधर. जालंधर के आदमपुर में दो दिन पहले हुए केसर धामी हत्याकांड के दो आरोपियों को देहाती पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.
पुलिस ने आज सुबह करीब 8 बजे दोनों आरोपियों को घेर लिया था. सरेंडर करने के लिए कहने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी. घायल आरोपियों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती कराया गया है.
Also Read This: खतरे में डिजिटल इंडिया: बजट 2026 में बदल सकता है फ्री पेमेंट मॉडल, आखिर क्या है निर्मला ताई का प्लान

Also Read This: मान सरकार के राज में पंजाब के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, बॉर्डर पर बेरोकटोक खेती का रास्ता होगा साफ
एक आरोपी की पहचान जस्सा के रूप में हुई है, जिस पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. दूसरे आरोपी की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है.
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने दो दिन पहले संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के बाहर गांव सदरा सोढ़ियां बुल्लोवाल निवासी 22 वर्षीय केसर धामी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे और रास्ते में डरोली कलां के पास हथियार छिपा दिए थे.
Also Read This: Punjab Weather Update : पंजाब के 6 जिलों में भारी कोहरा, यहां इस दिन बारिश की संभावना है
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी सुबह हथियार लेने आने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर इलाके में पहले से नाकाबंदी कर दी गई थी. नाकाबंदी के दौरान पुलिस के रुकने के इशारे पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली दोनों आरोपियों की टांगों में लगी. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई दो पिस्तौल भी बरामद की हैं. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर चार राउंड फायरिंग की थी.
Also Read This: बठिंडा में भीषण सड़क हादसा ! गुजरात पुलिस की महिला पुलिस कर्मी सहित पांच युवकों की दर्दनाक मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


