एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ (Kesari Chapter 2 : The Untold Story of Jallianwala Bagh) के लिए फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. वहीं, अब मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया है. 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है.

फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ (Kesari Chapter 2 : The Untold Story of Jallianwala Bagh) का टीजर कुल 1 मिनट 29 सेकंड का है. टीजर की शुरुआत के 30 सेकंड के वीडियो ने दर्शकों का दिल दहला दिया है. टीजर की शुरुआत के 30 सेकंड में दर्द भरी चीखें और रोने की आवाजें सुनाई दे रही है. हालांकि वीडियो में कोई दृश्य नहीं दिख रहा है.

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

टीजर में जोड़ा गया डिस्क्लेमर

इस टीजर क्लिप की शुरुआत पीड़ितों और शोकाकुल परिवारों की करुण चीखों से होती है, जिसमें “कृपया रुकें, भगवान के लिए,” “उन्हें गोली मार दें,” और “दरवाजे बंद हैं” जैसे वाक्य सुनाई दे रहे हैं. टीजर भी एक डिस्क्लेमर के साथ शुरू होता है, “ये दृश्य दिखाने के लिए बहुत भयानक हैं. फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सी शंकरन नायर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस ट्रेजेडी के बाद सी शंकरन नायर ने ब्रिटिश साम्राज्य से लोहा लिया था.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

फिल्म की स्टारकास्ट

पुष्पा पलात और रघु पलात की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ (Kesari Chapter 2 : The Untold Story of Jallianwala Bagh) धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव द्वारा निर्मित ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी हैं.