Waqf Amendment Bill 2024: वक्फ बोर्ड से जुड़े कानून में संशोधन के लिए गुरुवार यानी आज लोकसभा में विधेयक पेश किया गया. बिल पर सदन में विस्तार से चर्चा हो रही थी, लेकिन कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल इसका विरोध किया. हालांकि अब इस बिल को जेपीसी में भेजा जाएगा. किरेन रिजिजू ने लोकसभा में सिफारिश की. इससे पहले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को एक नसीहत दे डाली है.
दरअसल, सरकार चाहती है कि इस बिल में सभी दलों को साथ लिया जाए. बहरहाल, सर्वसम्मति बनाने के लिए बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेज दिया गया है. वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल X पर पोस्ट कर लिखा, “वक्फ पर विपक्ष को उफ नहीं करना चाहिए. मोदी सरकार हर एक क्षेत्र में सुधारों के प्रति प्रतिबद्ध हैं.”
गौरतलब है कि केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को पेश किया और विभिन्न दलों की मांग के अनुसार विधेयक को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने का प्रस्ताव किया. विपक्षी सदस्यों ने विधेयक का पुरजोर विरोध किया और कहा कि यह संविधान, संघवाद और अल्पसंख्यकों पर हमला है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें