प्रयागराज. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को काकोरी शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने बांग्लादेश के हालत को चिंताजनक बताया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार का ध्यान बांग्लादेश के हालात पर है. बांग्लादेश जैसी परिस्थितियों को देखते हुए मजबूत भारत का होना जरुरी है. डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर भी निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार अपने स्तर पर जरुरी प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत जिस मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है उसी तरह से बढ़कर विश्व में महाशक्ति के रूप में उभरेगा.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जिन लोगों को मजबूत भारत, आत्मनिर्भर भारत बनना पच नहीं रहा है, वह इसमें अड़चने डालने की कोशिश कर रहें हैं. वक्फ संशोधन बिल को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये बिल गरीब मुस्लिमों के हित में था. जो लोग इसका विरोध कर रहें हैं, वह सिर्फ तुष्टिकरण की घटिया और घिनौनी राजनीति कर रहें हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक