रायपुर. कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज द्वारा विश्वव्यापी वर्चुअल श्रीमद् भागवत कथा का अभिनव आयोजन 29 सितम्बर से कच्छ जिले के अंजार से शुरू हुआ. इस धर्मायोजन के माध्यम से देश दुनिया के 510 परिवारों के पितरों की आत्मा की शांति की प्रार्थना प्रभु से की जायेगी. श्रीमद् भागवत कथा का वाचन भागवताचार्य तेजस भाई पंड्या करेंगे. रायपुर के भरत भाई चावड़ा को धर्मायोजन क्रियान्वित करने प्रभारी नियुक्त किया गया है. उन्होंने इस आयोजन के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि विगत डेढ दो साल में लोगों ने कोविड महामारी में अपने स्वजनों को खोया है, परिस्थितियां ऐसी बनी कि परिजन न ही अपने पीड़ित स्वजन की सेवा कर पाये, न अंतिम संस्कार, न ही उठावना, बारहवीं, तेरहवीं, पगड़ी रस्म जैसे धार्मिक अनुष्ठान कर पाये. परिवारों में पनपे इस प्रकार के ग्लानिभाव को दूर करने व स्वर्गवासी परिजन के आत्मकल्याण के भाव के साथ भागवत जी के ऑनलाइन आयोजन की विचारधारा पनपी.

 भगवान बालाजी, सिद्धि विनायक जी व वैष्णव देवी जी के मंदिर से हो रही ऑनलाइन आरती व पूजा से प्रेरणा मिली कि पितरों के मोक्षार्थ एक मितव्ययी सुव्यवस्थित ऑनलाइन सामूहिक भागवत का आयोजन राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करें व समाज में हुई जनहानि वाले परिवारों को एक सुरक्षित, सरल व निःशुल्क सेवा दें.

दो माह पूर्व इस विचारधारा को राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेशभाई चावड़ा, रायपुर व सलाहकार अध्यक्ष प्रफुलभाई परमार के समक्ष रखा गया. आयोजन की धार्मिक आस्था व जन कल्याणक भावना को ध्यान कर पितर पक्ष का समय चुन कर इस कार्य को यथार्थ रूप में परिणित किया जा रहा है.

इस आयोजन में न केवल कोरोनाकाल वरन सामान्य मृत्यु को प्राप्त जीवात्मा के मोक्षार्थ सभी आवेदनों को स्वीकार किया गया. आयोजन प्रभारी भरत चावडा ने बताया कि लगभग 108 भागवतजी के लक्ष्य को लेकर प्रारंभ हुए इस आयोजन में 510 पितरों के भागवत हेतु आवेदन प्राप्त हुए.

कच्छ के अंजार से मुख्य व्यासपीठ से  भागवत जी का लाइव प्रसारण होगा. 29 सितंबर से शुरू हुए इस भागवत सप्ताह के समय देव पूजन व पितर पूजन भी सारे यजमान अपने घर पर ऑनलाइन रह कर ही  भागवताचार्य तेजशभाई पंड्या के निर्देशानुसार करेंगे.

अंजार से प्रभारी बलराम भाई जेठवा व सह अध्यक्ष प्रवीण वेगड से मिली जानकारी के अनुसार भागवत समय प्रति रात्रि अलग अलग आयोजन होंगे जिसमें भजन संध्या, सुंदराकांड, हनुमान चालीसा व कृष्ण जन्मोत्सव में डांडिया रास प्रमुख हैं. प्रतिदिन प्रातः  9:00 बजे से दोपहर 1:00 एक बजे तक फेसबुक व युट्ब लाइव के माध्यम से पूरे विश्व मे श्रोताओं को भागवत जी का लाभ मिलेगा. इस हेतु रायपुर, नागपुर, गोंदिया, बेंगलूरू साथ ही अंजार के युवाओं को साथ जोड़कर आईटी टीम का गठन किया गया है.