रायपुर. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बंपर जीत हासिल की है. कांग्रेस की यशोदा निलाम्बर वर्मा 87 हजार 879 मतों से विजयी हुई हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के कोमल जंघेल को 67 हजार 703 मत मिले. दोनों उम्मीदवारों के बीच 20 हजार 176 मतों का रहा. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नरेन्द्र सोनी को 1 हजार 222 मिले हैं. परिणाम पर जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि ‘जनादेश का हम सम्मान करते हैं और कांग्रेस को जीत की बधाई देते हैं. हमें संतोष है कि हमारे दोनों मुद्दों-पृथक खैरागढ़ जिला के निर्माण और स्व. देवव्रत सिंह जी के सम्मान पर जनता ने अपनी मोहर लगाई है.’

अमित जोगी ने कहा कि हमें गर्व है कि हमने दोनों राष्ट्रीय दलों की ‘नोट के बदले वोट’ नीति को सिरे से ख़ारिज करते हुए छत्तीसगढ़ में साफ़-सुथरी, स्वस्थ और मुद्दों पर आधारित राजनीति की शुरुआत करी है. हमें उम्मीद है कि भविष्य में प्रदेश की जनता हमारे इस निर्णय को अपना सम्पूर्ण समर्थन देगी और अपने तात्कालिक फ़ायदे की जगह छत्तीसगढ़ियों के दूरगामी हितों को महत्व देते हुए हम पर अपना भरोसा करेगी.

इसे भी पढ़ें – खैरागढ़ उपचुनाव : निर्वाचन आयोग ने जारी किए आंकड़े, जनता की तीसरी पसंद बना नोटा, जानिए किसको मिले कितने वोट…

जोगी ने कहा कि ‘खैरागढ़ उप-चुनाव ने हमारे दल को एक बार फिर से एकजुट कर दिया है. अन्य दलों के हमें बाँटने के सभी षड्यंत्र अंततः विफल सिद्ध हो चुके हैं. आज पार्टी के सभी विधायक, नेता और कार्यकर्ता एकजुट हैं और अजीत जोगी जी के ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ बनाने के सपने को साकार करने के लिए नई उमंग और ऊर्जा से पूर्णतः समर्पित हैं.’