रायपुर। देवव्रत सिंह के निधन के बाद खाली हुई खैरागढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव के लिए गठित प्रदेश चुनाव समिति की 15 मार्च को शाम 7 बजे राजीव भवन में बैठक होगी, जिसमें कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया भी शामिल होंगे.
खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की चुनाव समिति में प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित 19 लोग शामिल हैं. बैठक में उपचुनाव की तैयारियों पर मंथन के साथ उम्मीदवार का नाम फाइनल किया जाएगा.
खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव कांग्रेस के लिए अहम है, क्योंकि वर्ष 2018 में हुए चुनाव में देवव्रत सिंह ने जनता कांग्रेस की टिकट पर 61 हजार 5 सौ 16 मतों के साथ जीत हासिल की थी, वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा के प्रत्याशी कोमल जंघेल रहे थे. जिन्हें 60 हजार 6 सौ 46 मत मिले थे. वहीं तीसरे क्रम पर कांग्रेस के सिटिंग विधायक रहे गिरवर जंघेल ने महज 31 हजार 8 सौ 11 मत ही हासिल कर पाए थे.
इसे भी पढ़ें : इन गलतियों के कारण रुक सकता है PM Kisan Yojana का पैसा, जल्द से जल्द करें सुधार
राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा के विधायक देवव्रत सिंह के निधन पश्चात यह सीट रिक्त हुई है. इस विधानसभा में उपचुनाव के लिए आगामी 17 मार्च से नाम निर्देशन पत्र दाखिले का सिलसिला शुरू होगा, वहीं नाम निर्देशन पत्र दाखिले की अंतिम तिथि 24 मार्च होगी, 25 मार्च को स्कूटनी के बाद 28 मार्च तक नाम वापसी की जा सकेगी. 12 अप्रैल को खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा, और 16 अप्रैल को मतों की गणना की जाएगी. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 2 लाख 11 हजार 5 सौ 40 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में 1 लाख 52 हजार 50 महिला मतदाता और 1 लाख 62 हजार 90 पुरुष मतदाता शामिल है.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : ड्यूटी में लगातार अनुपस्थित रहने वाले तीन आरक्षक बर्खास्त, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप…
खैरागढ़ विधानसभा का उपचुनाव जीतने के लिए भाजपा-कांग्रेस के अलावा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ भी अपनी पूरी जोर आजमाइश करेगी, क्योंकि स्वर्गीय विधायक देवव्रत सिंह ने यहां से भाजपा और कांग्रेस को मात देते हुए जनता कांग्रेस की टिकट से जीत हासिल की थी. विधायक देवव्रत सिंह को वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में 61 हजार 5 सौ 16 मत प्राप्त हुए थे, तो वहीं दूसरे क्रम पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कोमल जंघेल रहे, जिन्हें 60 हजार 6 सौ 46 मत मिले थे. वहीं तीसरे क्रम पर कांग्रेस के सिटिंग विधायक रहे गिरवर जंघेल ने महज 31 हजार 8 सौ 11 मत ही हासिल कर पाए थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक