अमित पांडेय, खैरागढ़। प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के बाद अब बीजेपी ने नगरीय निकायों पर काबिज होने का सिलसिला शुरू कर दिया है. जिसका जीता जागता उदहारण खैरागढ़ नगर पालिका है, जिसके अध्यक्ष का आज चुनाव होगा. इसे भी पढ़ें : राजधानी में विसर्जन झांकी रूट के जर्जर भवनों पर लगा नोटिस, आम लोगों से ऐसे भवनों से दूर रहने की अपील…
खैरागढ़ नगर पालिका परिषद में चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है. सुबह 10 बजे से चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. चरणबद्ध तरीके से प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, जिसमें 12 से 1 बजे तक मतदान के पूर्ण होने के आसार हैं.
बता दें कि ढाई वर्ष पहले भी अध्यक्ष के पद का चुनाव पर्ची के माध्यम से चुना गया था, क्योंकि दोनों दलों के पार्षदों ने अपने पार्टी को धोखा न देते हुए बराबर मतदान करते हुए अपने पार्टी से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को वोट दिया था. जिसके चलते अध्यक्ष पद एवं उपाध्यक्ष पद का फैसला नहीं हो पाया था. जिसके बाद मासूम बच्ची के जरिए पर्ची निकलवाकर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव करवाया गया था.
चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष – दोनों पदों पर कांग्रेस पार्टी के पार्षदों का कब्जा हो गया था. शैलेन्द्र वर्मा अध्यक्ष बने थे, तो वहीं अब्दुल रज्जाक खान उपाध्यक्ष बने थे. लेकिन सत्ता बदलते ही सिर्फ ढाई साल में ही कांग्रेस की शहर सरकार ढह गई. कांग्रेस के अध्यक्ष पार्षद शैलेन्द्र वर्मा ने इस्तीफा दे दिया था.
बहरहाल, दोनों पक्षों में बराबर के पार्षदों की संख्या होने से चुनाव को लेकर दोनों दल के नेताओं की धड़कनें तेज हो गई हैं. लेकिन बीजेपी नेता पुरानी स्थिति पुनः निर्मित नहीं होने की बात कह रहे हैं, जिससे कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के पार्षद मतदान में क्रास वोटिंग कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक