चंकी बाजपेयी, इंदौर। विधानसभा 3 से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का परिवार एक बार फिर चर्चा में है। इस बार मामला इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर से जुड़ा हुआ है, जहां मंदिर प्रशासन की रोक के बावजूद विधायक के बेटे और बहू ने गर्भगृह में प्रवेश कर मस्ती-मजाक कर जयमाला रस्म की।
दरअसल, भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे अंजनेश शुक्ला और उनकी पत्नी सिमर की हाल ही में खजराना गणेश मंदिर पहुंचे। बताया जा रहा है कि 11 दिसंबर को ही दोनों की शादी हुई है। जिसके बाद वह दोनों मंदिर के प्रतिबंधित गर्भगृह में पहुंचे और भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई।
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुसने का मामला: विधायक गोलू शुक्ला और उनके बेटे पर कार्रवाई तय, मंगलवार तक आएगी जांच रिपोर्ट
गौरतलब है कि कोरोना काल से ही खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद विधायक परिवार के सदस्यों का गर्भगृह में पहुंचना अब सवालों के घेरे में है। वही यह पहला मौका नहीं है जब गोलू शुक्ला का परिवार इस तरह के मामलों को लेकर चर्चा में आया हो।
इससे पहले विधायक के छोटे बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर देवास के चामुंडा माता मंदिर में जबरन मंदिर के पट खुलवाने और उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश करने के आरोप लग चुके हैं। वही अब खजराना गणेश मंदिर का यह मामला सामने आने के बाद एक बार फिर नियमों और समानता के पालन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। देखना होगा कि प्रशासन इस पूरे मामले में क्या रुख अपनाता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



