शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में एयरपोर्ट का 20 साल का 45 लाख संपत्ति कर बकाया होने पर नगर परिषद के सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने विमानतल के निदेशक एवं विशेष कार्याधिकारी को नोटिस जारी करते हुए चल संपत्ति को कुर्क किये जाने का नोटिस 06 अक्टूबर निर्देशक विमानतल को 15 दिन के अंदर संपत्ति कर की बकाया राशि जमा करने को लेकर जारी किया था, लेकिन 15 दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक बकाया राशि जमा नहीं की गई है। ऐसे में अब कुर्की की कार्रवाई करने के लिए खजुराहो सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने एसडीएम और थाना प्रभारी को पत्र भेजते हुए बल की मांग की है।
नगर परिषद द्वारा 20 बार नोटिस पत्र भेजने के बाद भी टैक्स राशि जमा नहीं की गई
नगर परिषद के द्वारा सालों से बकाया टैक्स को जमा करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को 20 रिमांइडर भेजे जाने के बाद भी संपत्ति कर की राशि निकाय में जमा नहीं की गई। इसके चलते अब सीएमओ ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कुर्की की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
एयरपोर्ट के विशेष कार्यकारी अधिकारी को सालों से टैक्स की बकाया राशि जमा किए जाने का अवसर दिए जाने के बाद भी प्रबंधन ने संपत्तिकर की राशि जमा नहीं की गई। अब खजुराहो सीएमओ ने कुर्की और चल संपत्ति के विक्रय के लिए अंतिम सूचना पत्र जारी किया है. वहीं जानकारी अनुसार एक सप्ताह के अंदर एयरपोर्ट की संपत्ति की कुर्की कर विक्रय करके बकाया राशि वसूल की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

