शशांक द्विवेदी, खजुराहो। वर्ल्ड यूनेस्को साइट खजुराहो में बदलते मौसम के साथ जैसे – जैसे गुलाबी ठंड बढ़ने लगी है, वैसे ही विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है। विदेशी पर्यटक खजुराहो आकर यहां की बुंदेली संस्कृति को जीने की कोशिश करते हैं। वहीं भारतीय अतिथि देवों भवः की परम्परा भी खूब भाई। देशी स्टाइल के बैंड बाजा में विदेशी पर्यटक जमकर झूमें।

रिक्की मार्टिन के गाने विदेशी पर्यटकों को भाते

गणेश अवस्थी, स्थानीय गाइड ने बताया कि खजुराहो आने पर रिक्की मार्टिन का गाना विदेशी पर्यटक जरूर सुनते हैं। खजुराहो में घूमने के लिए सिर्फ ऐतिहासिक धरोहर ही नहीं है बल्कि यहां स्थानीय तौर पर कई आकर्षण के केंद्र जैसे स्थानीय भोजन, चाय, म्यूजियम और रिक्की मार्टिन के गाने भी विदेशी पर्यटकों को खूब भाते और अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं।

पुलिस की पोशाक में बदलाव: ठंड में फुल शर्ट और जर्सी में आएंगे नजर, आदेश जारी…

विदेशी पर्यटकों के दल ने खूब एन्जॉय किया

रिक्की मार्टिन के देशी, इंग्लिश और जापानी गाने में बेल्जियम से आये विदेशी पर्यटकों के दल ने खूब एन्जॉय किये। खजुराहो घूमने आये बेल्जियम से पर्यटकों के दल ने भी खजुराहो के मंदिरों का दीदार करने के बाद विदेशी सैलानियों ने खजुराहो के रिक्की मार्टिन के एक के बाद एक तीन गाने सुने। पहला गाना मार्टिन ने हिंदी बॉलीवुड का गाना सुनाया, दूसरा फीफा वर्ल्ड कप सांग, वहीं लास्ट में जापानी भाषा में गाने सुनाये।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H