अमृतसर। स्वर्ण मंदिर में आज हुई एक बड़ी घटना में प्रवेश द्वार के पास सेवा कर रहे शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर एक शख्स ने गोली चलाई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हमलावर पर तुरंत काबू में करते हुए पुलिस को सौंप दिया है. यह भी पढ़ें : नगर निगम के कचरा गाड़ियों के ड्राइवर हड़ताल पर, इधर शहर की सफाई और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था हुई ठप…
सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने की कोशिश करने वाले की पहचान नारायण सिंह चौरा के रूप में हुई है, जो एक पूर्व खालिस्तानी आतंकवादी है. आरोपी पर पहले भी कई आतंकी मामले दर्ज हैं, जिसके बाद से वह भूमिगत रहा है.
नारायण सिंह चौरा ने व्हीलचेयर पर बैठे सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन पास में खड़े एक सेवादार ने तुरंत भांपते हुए उसका हाथ ऊपर की ओर धकेला, जिससे उसका निशाना चूक गया. गोली बादल को नहीं छू पाई, बल्कि पवित्र स्वर्ण मंदिर की दीवार पर जा लगी.
देखिए वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक