ऑपरेशन ब्लू स्टार के चलते पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, वहीं मोगा में आज दूसरे दिन भी लगातार खबर सामने आ रही है कि मोगा में निहाल सिंह वाला स्थित गांव पत्तो हीरा में कालेज की दीवार पर खालिस्तानी नारे (Khalistani slogans) लिखे मिले हैं।
जानकारी के अनुसार गांव में तीन अलग-अलग जगह पर खालिस्तानी नारे लिखे गए हैं। फिलहाल पुलिस ने लिखे हुए नारे मिटा दिए हैं।
बता दें कि गत दिन भी मोगा के बस स्टैंड पर खालिस्तानी नारे लिखे मिले थे। इस दौरान 2 संदिग्ध भी सी.सी.टी.वी. में कैद हुए थे जिसे लेकर पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. खंगाले जा रहे हैं।
कुछ समय पहले भी शहर में खालिस्तानी नारे लिखे गए थे जिसे चलते एक शख्स को पकड़ा गया था। उसने बताया कि उसने यह सारा पैसों की खातिर किया लेकिन अब इस घटना को किसने अंजाम दिया है इसे लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
उधर, यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस उक्त घटना को अंजाम गुरपतवंत पन्नू द्वारा दिया गया है।
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ