इमरान खान, खंडवा। खंडवा के जावर थाना क्षेत्र में तीन बहनों ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार से मिलने कैबिनेट मंत्री विजय शाह पहुंचे। मंत्री विजय शाह ने परिजनों से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और परिवार को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया। मंत्री शाह ने कहा कि घटना दुखद है, लेकिन हम आपके साथ हैं। मंत्री शाह परिवार के सदस्यों के साथ जाकर घटना स्थल भी देखा।
इधर, इस घटना को लेकर कमलनाथ ने सरकार को घेरा है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र में 3 आदिवासी बहनों के शव पेड़ से लटके मिले है। यह घटना दिल को झकझोर देने वाली है
इस घटना के पीछे अलग- अलग कारण सामने आ रहे हैं। मैं सरकार से माँग करता हूं कि इसकी निष्पक्ष जांच हो और सच्चाई सामने आए।साथ ही पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए, परिवार की हर संभव मदद भी की जाए।
बता दें कि खंडवा जिले के भामगढ़ ग्राम में कोटापेट फाल्या में आदिवासी परिवार की 3 सगी बहनें सोनू, सावित्री और ललिता ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। जावर पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। अभी इसमें कुछ भी खुलासा नहीं हो पाया है कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक