मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की सरकारी गौशाला नॉनवेज पार्टी करने का मामला सामने आया है। चंद्रपुरा गांव की गौशाला में करीब 400 लोगों के लिए मांस पकाया जा रहा था। इसकी इजाजत सरपंच ने दी थी। साथ ही पीने के पानी के लिए सरपंच ने टैंकर भी उपलब्ध कराया था। इस पूरे कृत्य का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है।

दरअसल यह पूरा मामला बल्देवगढ़ जनपद के चंद्रपुरा गांव में स्थित श्रीराम हर्षण गौशाला का है, जहां दो दिन पहले सोमवार को गौशाला में मांस पकाया जा रहा था। जानकारी लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वहीं उपसरपंच और ग्रामीणों का कहना है कि नवनियुक्त सरपंच के पति संजीव पाठक द्वारा न केवल अहिरवार समाज के लोगों को गौशाला में बैठक पार्टी करने की इजाजत दी। बल्कि उन्होंने मांस पार्टी करने के लिए पानी का टैंकर भी उपलब्ध कराया था।

अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत: परिजनों का आरोप- बेड से गिरने के कारण हुई मौत, अधिकारियों ने कहा- ज्यादा ब्लीडिंग होने से गई जान

इस पूरे मामले में जनपद पंचायत सीईओ का कहना है कि गौशाला में मांस पकाने की घटना को लेकर एक जांच टीम गठित की गई है और जांच रिपोर्ट आते ही दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

वैक्सीनेशन में लापरवाही: एक सिरिंज से 30 बच्चों को लगा दी वैक्सीन, परिजनों ने किया हंगामा, ANM ने बोला- ‘सर’ ने एक ही सिरिंज से लगाने को कहा था

ead more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus