Saeed Anwar: सईद अनवर पाकिस्तान क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान हैं. उन्होंने महिलाओं पर एक विवादित और बेतुका बयान दिया है.
पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर इन दिनों चर्चा में हैं. उनका एक विवादित बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें इस पूर्व क्रिकेटर ने महिलाओं को लेकर बेतुकी बातें कहीं और तेजी से बढ़ रहे तलाक के मामलों में उन्हें जिम्मेदार ठहराया है. यह वीडियो सामने आने के बाद सईद अनवर की फजीहत हो रही है, सोशल मीडिया पर लोग उन पर गुस्सा निकाल रहे हैं.
सईद अनवर का महिलाओं पर कमेंट (Saeed Anwar)
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में अनवर ने कहा ‘जब से महिलाओं ने पाकिस्तान में काम करना शुरू किया है, पिछले तीन वर्षों में तलाक की दर 30 प्रतिशत बढ़ गई है. पत्नियां कहती हैं, भाड़ में जाओ तुम, मैं खुद कमा सकती हूं. मैं अपने दम पर घर चला सकती हूं. ये गेम पूरा प्लान है, जब तक आपको दिशानिर्देश नहीं मिलेंगे, आप इस गेम प्लान को नहीं समझ पाएंगे.
पूरी दुनिया में एक जैसा हाल- सईद अनवर
सईद अनवर ने वीडियो में आगे कहा कि ‘मैंने दुनिया की यात्रा की है. मैं अभी ऑस्ट्रेलिया, यूरोप से लौट रहा हूं, युवा पीड़ित हैं, परिवार बुरी स्थिति में हैं. कपल आपस में लड़ रहे हैं, स्थिति इतनी खराब है कि उन्हें पैसे के लिए अपनी महिलाओं से काम कराना पड़ता है.
इस्लाम का प्रचार प्रसार करने में जुटे हैं सईद अनवर
सईद अनवर ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इस्लाम का प्रचार-प्रसार करने का रास्ता चुना है. वे मौलवी बन गए हैं. उनके वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि वे किसी एक सभा को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने तलाक की बढ़ती वजह के पीछे नौकरी करने वाली औरतों को जिम्मेदार ठहराया, अब इस मुद्दे पर पूरी दुनिया में बवाल मचा हुआ है.
सईद अनवर का क्रिकेट करियर
सईद अनवर पाकिस्तान के भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार हैं. उन्होंने 1989 से 2003 तक पाकिस्तान टीम के लिए क्रिकेट. कप्तान भी रहे. 302 इंटरनेशनल मैचों में अनवर ने 12876 रन बनाए हैं. उनका इंटरनेशनल करियर में 41.00 का बैटिंग औसत रहा, जिसमें 31 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक