इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिवले में एक क्लब ने नशे की होली जलाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया है। नशा निश्चित मौत है, नशा खराब है, नशे से कई जिंदगी खराब होती है। इस अवधारणा को लेकर खंडवा यह क्लब लगातार नशे के खिलाफ लड़ रहा है।

हर साल की तरह इस वर्ष भी जेसीआई क्लब ने खंडवा के घंटाघर चौक पर नशे की सामग्री सिगरेट बीड़ी और गुटखे की होली का दहन किया गया। होली दहन पर सभी पदाधिकारी ने संदेश देकर नशा छोड़ने का आह्वान किया। क्योंकि नशे से हम खुद तो बर्बाद होते हैं, हमारा परिवार भी बर्बाद हो जाता है।

होलिका को दिया मशहूर सिंगर रिहाना का रूप: शहर में बना चर्चा का विषय, लोग ले रहे सेल्फी

सभी प्रकार के नशे से हम मुक्त होकर अच्छा जीवन जी सकते हैं। रविवार होली दहन के अवसर पर नशे की होली जलाई गई। जेसीआई क्लब के अध्यक्ष ज्योति वालंजकर ने लोगों से नशा छोड़ने की अपील की। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार कई साल से चल रहा है। इस अवसर पर नशे की वस्तुओं की होली जलाई गई है।

ट्रक की टक्कर से एंबुलेंस के उड़े परखच्चे: ड्राइवर की मौके पर मौत, पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H