इमरान खान,खंडवा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस हाथ से जोड़ो हाथ अभियान की शुरुआत कर रही है. मध्य प्रदेश के कई जिलों में इसकी शुरुआत होने जा रही है. खंडवा में भी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को कांग्रेस पदयात्रा के रूप में परिवर्तन यात्रा के साथ निकाल रही है. कांग्रेस की ये यात्रा ओमकारेश्वर के जेपी चौक से शुरू हुई है, जो मांधता विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा के रूप में जाएंगी.

इस यात्रा के दौरान कांग्रेस बीजेपी सरकार को विकास के मुद्दे और चुनाव के समय बीजेपी के द्वारा किए गए वादे याद दिलाएंगे. यात्रा कांग्रेस के पूर्व विधायक ठाकुर राज नारायण सिंह, उत्तम पाल सिंह के साथ कई कांग्रेस के दिग्गज नेता यात्रा में मौजूद रहेंगे. यात्रा कांग्रेस नेता उत्तम पाल सिंह के नेतृत्व में निकल रही है.

MP में मिलावटखोरी: समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के बाद गेहूं में मिलाई जा रही रेत और धूल, VIDEO VIRAL होने से मचा हड़कंप

जिसमें वह रोज करीब 20 किलोमीटर का सफर तय करेंगे और रात्रि विश्राम भी गांव में ही करेंगे. 17 दिन तक चलने वाली यह यात्रा 375 किलोमीटर का सफर तय करेंगे और मांधाता विधानसभा के संत सिंगाजी की समाधि स्थल पर यात्रा का समापन होगा. यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विकास के तमाम मुद्दे को लेकर बीजेपी को घेरेंगी.

बागेश्वर धाम को किन्नर अखाड़ा का समर्थन: मप्र समेत कई राज्यों के किन्नरों ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से की मुलाकात, जानिए क्या कहा ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus