इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के दंगे वाले बयान पर संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि ये लोग दंगे कराते आ रहे हैं। इसलिए उन्हें यही नजर आता है। मंत्री उषा ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने लाडली योजना (Ladli Bahna Yojana) प्रदेश की बहनों को समर्पित की है। जबकि कमलनाथ ने लाडली लक्ष्मी योजना, संबल योजना को बंद कर दिया था।

दरअसल, मंत्री उषा ठाकुर खंडवा (Khandwa) जिले में आयोजित “लाड़ली बहना महासम्मेलन” में शामिल होने पहुंची थी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी’, कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए मंत्री ने कहा- शायद वह लोग यही कराते आए होंगे, इसलिए उन्हें यही नजर आता है। जननायक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश की बहनों को समर्पित की है। इससे बहनों का उत्साह देख सकते हैं।

कमलनाथ के ‘आखिर मेरा कसूर क्या था’ टैगलाइन पर गृहमंत्री का तंज: कहा- दोनों सत्ता के नशे में चूर, ना इनका ना उनका कसूर, ना इन्होंने ना उन्होंने सिग्नल देखा एक्सीडेंट हो गया रब्बा रब्बा

उषा ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस को तो केवल कहना ही कहना है और झूठे वादे करना है। 4000 रूपये बेरोजगारी भत्ता देने को कहा था, चार रुपये नहीं दिए। दो लाख किसानों के माफ करने को कहा था, वह नहीं किए। लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) बंद, संबल योजना (Sambal Yojana) बंद, ये कहने को कुछ भी कह सकते हैं, करते कुछ नहीं है।

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस: OBC महासभा ने भेजा लीगल नोटिस, कहा- माफी मांगें नहीं तो मानहानि का मुकदमा होगा दायर

बता दें कि कमलनाथ ने खरगोन (Khargone) जिले के बोरावा में पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुभाष यादव (Subhash Yadav) की मूर्ति अनावरण समारोह में कहा था कि देश में दंगे कराए जा रहे हैं, दंगे किस लिए हो रहे हैं। पहले भी यह जुलूस निकालते थे फिर क्यों नहीं होते थे। चुनाव छह महीने दूर है लोकसभा चुनाव साल भर दूर है, दंगे शुरू हो गए। यह क्या हो रहा है यह मैं पूछना चाहता हूं। अपने देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं रहा, हमारे देश की संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है भाई बनने की संस्कृति है।