इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश में खंडवा पुलिस ने हत्या के एक मामले में पिछले 8 वर्षों से फरार चल रहे बदमाश हनुमान बिश्नोई को असम के गुवाहाटी से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा और असम तक आरोपी का पीछा करते हुए उसे पकड़ने में सफलता पाई।
आरोपी असम के गुवाहाटी में अपने भाई की कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर के रूप में काम कर रहा था और हवाई जहाज से आना-जाना करता था। पुलिस ने उसके प्लेन टिकट के जरिए उसकी पहचान की और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया।
ग्वालियर में डेंगू का कहर: बीते 24 घंटे में आए 17 पॉजिटिव मरीज, 6 मासूम बच्चे भी शामिल
यह घटना 22 फरवरी 2017 की है, जब खंडवा जिले के किल्लौद थाने में राजस्थान के निवासी सहरून ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, सहरून अपने चाचा साजिद के साथ जेसीबी चलाने का काम करता था। ग्राम बरमलाय में हनुमान बिश्नोई के खेत में रोजाना 10 घंटे गड्ढे खोदने का काम चल रहा था। हालांकि, आरोपी हनुमान ने साजिद से 12 घंटे काम करने को कहा। साजिद के इनकार करने पर आरोपी ने पहले उसे गालियां दीं, फिर मारपीट की, और अंततः देसी कट्टे से गोली मार दी, जिससे साजिद की मौत हो गई। इसके बाद से ही हनुमान फरार था, और उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया गया था।
खंडवा के एसपी मनोज कुमार राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एक विशेष पुलिस टीम बनाकर गुवाहाटी भेजी गई, जहां आरोपी की लोकेशन का पता चला। जांच के दौरान यह मालूम हुआ कि हनुमान गुवाहाटी में बन रहे नए एयरपोर्ट प्रोजेक्ट में अपने भाई की कंपनी एलिस में सुपरवाइजर के रूप में काम कर रहा था। आरोपी 22 अगस्त को दिल्ली से गुवाहाटी इंडिगो की फ्लाइट से आया था, जिसके बाद पुलिस ने उसके हवाई यात्रा के रिकॉर्ड और एयरपोर्ट के फुटेज की मदद से उसकी पहचान की। इसके बाद आरोपी को एक फ्लैट में रेड करके गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी पिछले 8 साल से राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में फरारी काट रहा था। अब पुलिस उसे रिमांड पर लेकर घटना से संबंधित पूछताछ करेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक