इमरान खान, खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा के युवाओं को नशे की गोलियां बेचने वाले पैडलर के साथ महाराष्ट्र के सप्लायर को मोघट रोड पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. दोनों के कब्जे से 950 नशे की अल्प्राजोलम गोलियां जब्त हुई हैं. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शहर के दूधतलाई स्थित नेहरू स्कूल के पास से आरोपी जुनैद को पकड़ा था. जुनैद की तलाशी लेने पर उसकी जेब से अल्प्राजोलम टेबलेट्स के 41 पत्ते मिले, जिसमें 405 गोलियां थी. पुलिस ने जुनैद से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सप्लायर तुराब अली (उर्फ बंटी )निवासी भुसावल से गोलियां खरीदना बताया. जुनैद ने पुलिस को सूचना दी कि वह शकर तालाब के पास मिलेगा. वह रात में गोलियां बेचता है.

मोघट थाना पुलिस ने तुरंत टीम बनाकर कार्रवाई करते घेराबंदी कर सप्लायर तुराब अली उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से अल्प्राजोलम टेबलेट्स की 545 गोलियां जब्त की है. बंटी का भुसावल में दवा व्यापारियों से कांटेक्ट है. वहीं से गोलियां लाकर वह जुनैद को देता था. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.

शहर के मुख्य इलाकों में करते थे सप्लाई

बताया जा रहा है कि जुनैद और बंटी महाराष्ट्र से नशा की दवाई लाकर युवाओं को बेचता था, जिनमें नाबालिग भी शामिल हैं. इनका नशे की सप्लाई करने का तरीका ये है कि शहर के मुख्य इलाके जैसे पोलीटेक्निक कॉलेज, नेहरू स्कूल, लाल चौकी क्षेत्र, घासपुरा इलाके सहित 10-15 ठिकाने बना रखे हैं. जहां रात में वहां जाकर नशे की सप्लाई करते आ रहे हैं. नशा परोसकर ये शहर में नशे का एक नेटवर्क खड़ा कर रहे थे. दोनों आरोपी नशे का कोई बड़ा नेटवर्क को खड़ा कर पते इससे पहले ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

CM मोहन ने संस्कारधानी को दी करोड़ों की सौगात: विभाग बंटवारे के बाद MP के मंत्रियों को दी बधाई, कहा- देश के विकास को देंगे रफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H