इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा के रजुर गांव में स्थित कन्या शिक्षा परिसर के छात्रावास में पढ़ने वाली 10 लड़कियों की तबीयत अचानक खराब होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा कि, इस छात्रावास में रविवार रात लगभग 9:00 बजे के आसपास एक लड़की अचानक चिल्लाने लगी। उसी को देखते हुए अन्य नौ लड़कियां भी घबरा गई। इसी घबराहट की वजह से हॉस्टल वार्डन ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

निगम के सर्वे में बड़ा खुलासा: झुग्गियों के बदले मिले फ्लैट में 21% में किराएदार, अब मालिकों को भेजा जाएगा नोटिस 

डॉक्टर का कहना है कि सभी लड़कियों की स्थिति ठीक है, कोई चिंता करने की बात नहीं है। फूड प्वाइजनिंग जैसा कोई मामला नहीं है, क्योंकि इस तरह के लक्षण नहीं पाए गए हैं। एक लड़की की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

मजदूर की मौत के बाद कंपनी में जमकर हंगामाः 7 लाख मुआवजा का चेक मिलने के बाद मामला हुआ शांत

घटना के बाद आदिवासी विभाग के अधिकारी, अपर कलेक्टर, तहसीलदार हॉस्टल वार्डन सभी जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां डॉक्टर इनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि लड़कियों में घबराहट की शिकायत होने की वजह से उन्हें भर्ती किया गया है एक लड़की को छोड़कर बाकी सभी लड़कियों की स्थिति सामान्य है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m